धमतरी

इस चुनाव में भी कांग्रेस की दाल गलने वाली नहीं -चन्द्राकर
25-Apr-2024 3:04 PM
इस चुनाव में भी कांग्रेस की दाल  गलने वाली नहीं -चन्द्राकर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 25 अप्रैल।
एक दिन पहले इसी जगह पर हुई कांग्रेस की सभा में उठें मुद्दों का जवाब देने भाजपा ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आमसभा का आयोजन किया। जिसमें फायर ब्रांड विधायक अजय चन्द्राकर ने कांग्रेस प्रत्याशी और उनकी पार्टी की रीति-निति पर तगड़ा प्रहार कर हिसाब चुकता कर लिया।

बुधवार को पुराना बाजार कुरुद में भाजपा द्वारा आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए क्लस्टर प्रभारी एवं विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेसी नेताओं पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुद्दाविहीन कांग्रेस लोगों को पैसों का प्रलोभन देकर वोट बटोरने की कोशिश कर रही है। जिससे स्पष्ट  होता है कि वे लोग नैतिक रूप से हार मान चुके है। 

पूर्व मंत्री चन्द्राकर ने कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू पर गृह मंत्री रहते प्रदेश में लूट, हत्या, बलात्कार, मानव तस्करी, लेव्ही वसूली, पर्यटन मंत्री रहते राम वनगमन पथ एवं राम की मूर्ति के नाम पर करोड़ों रूपये का भ्रष्टाचार, पीडब्ल्यूडी मंत्री रहते अपने क्षेत्र की सडक़ें बनवाने में भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस व्यक्ति को पिछले चुनाव में दुर्ग की जनता ने नकारा है उसे कांग्रेस ने पैराशूट पहनाकर महासमुंद में उतारा है। लेकिन यहां उनकी दाल गलने वाली नहीं है। राम के नाम पर भ्रष्टाचार करने वाले अब जनता को प्रलोभन देकर वोट बटोरने की कोशिश कर रहे है। परन्तु क्षेत्र की जागरूक जनता उनके बहकावे में नहीं आने वाली उन्हें भाजपा व मोदी की गारंटी पर भरोसा है। 

एक साथ तीन लोकसभा का काम देख रहे चन्द्राकर ने बताया कि मोदी सरकार ने हर घर शौचालय, जनधन खाता, आयुष्मान कार्ड, हर घर नल, मुफ्त अनाज, उज्ज्वला, पीएम आवास जैसी योजनाओं से गरीबों का मान बढ़ाने का काम किया है। इसके अलावा क्षेत्र में फोर लेन सडक़, बड़ी रेल लाइन, केंद्रीय विद्यालय, एम्स की शाखा और विशाखापत्तनम के लिए सडक़ की सौगात दी है। 

अंत में उन्होंने मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए रुपकुमारी चौधरी को जिताने के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा। इस बीच विधायक ने दर्जनों लोगों को भगवा गमछा पहनाकर भाजपा प्रवेश कराया। सभा को विधानसभा प्रभारी आशु चंद्रवंशी, जिला उपाध्यक्ष ज्योति चंद्राकर, कांकेर विस प्रभारी निरंजन सिन्हा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विस संयोजक भानू चंद्राकर, भूपेंद्र चंद्राकर, रविकांत चंद्राकर, गौकरण साहू, हरिशंकर सोनवानी, पूर्णिमा रामस्वरूप साहू, कुलेश्वर चंद्राकर,टिकेश साहू, मालकराम साहू, हरख जैन, प्रभात बैस, चितरंजन साहू, देवेन्द्र, पुष्पेंद्र साहू आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news