बलरामपुर

आईजी ने किया बलरामपुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
29-Apr-2024 8:03 PM
आईजी ने किया बलरामपुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बलरामपुर,29 अप्रैल।
पुलिस महानिरीक्षक ने नक्सल क्षेत्र में पुंदाग अटल चौक से चरहू तक 8 किमी निर्माणाधीन रोड़ निर्माण कार्य का  निरीक्षण किया।

रोड निर्माण कार्य कर रही एजेंसी को शीघ्र कार्य पूर्ण करने निर्देशित किया।  ग्राम चरहू स्कूल परिसर में जिला पुलिस बल एवं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का संयुक्त अस्थाई सुरक्षा कैंप का निरीक्षण कर तैनात जवानों को  सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश दिया गया। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत रविवार को पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा श्री अंकित गर्ग (भा.पु.से.) द्वारा जिला बलरामपुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का सघन दौरा किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ. लाल उमेद सिंह (भा.पु.से) लगातार मौजूद रहे। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा श्री अंकित गर्ग (भा.पु.से.) द्वारा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थापित कैम्पों सबाग, बंदरचुआ, पुन्दाग का भ्रमण करते हुए ग्राम चरहू स्कूल परिसर में स्थापित जिला पुलिस बल एवं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का संयुक्त अस्थाई सुरक्षा कैंप पहुंचकर कर कैम्प का निरीक्षण कर कैम्प में तैनात जवानों को मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए उन्हे सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

पुलिस महानिरीक्षक द्वारा नक्सल क्षेत्र में तैनात जवानों को गस्त पेट्रोलिंग एवं अन्य कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान पूर्णत: सतर्कता बरतने कहा गया। 

पुलिस महानिरीक्षकने जवानों से कहा कि, जब हम नक्सल एरिया में गश्त/पेट्रोलिंग के लिए जाते हैं, हमें अपने आंख-कान खुले रखने चाहिए, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सुरक्षा संबंधी दिए गए निर्देशों का अक्षरस: पालन करें, किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें। हमारी एक छोटी सी गलती बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है। बाद पुलिस महानिरीक्षक द्वारा कैम्प पुन्दाग पहुंचकर कैम्प में तैनात जवानों से मिलकर उन्हें मिठाई खिलाकर जवानों का उत्साहवर्धन किया गया।लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस महानिरीक्षक द्वारा लगातार नक्सल क्षेत्रों का भ्रमण कर जवानों को उत्साहवर्धन किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news