बिलासपुर

हाईटेंशन तार से जान को खतरा, हाईकोर्ट ने चैयरमेन से मांगा जवाब
29-Apr-2024 1:54 PM
हाईटेंशन तार से जान को खतरा, हाईकोर्ट ने चैयरमेन से मांगा जवाब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 29 अप्रैल। हाईटेंशन बिजली तार के चलते कई गांवों में ग्रामीणों और मवेशियों की जान को खतरा है। भयभीत ग्रामीणों ने हजारों एकड़ में इसके चलते खेती बंद कर दी है। इस संबंध में आई मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लेते हुए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने जनहित याचिका दर्ज की है और नोटिस जारी किया है।

मामला रतनपुर क्षेत्र का है जहां कम से कम 8 गावों में यह स्थिति बनी हुई है। हाईटेंशन तार के नीचे व टावरों के आसपास करंट के झटके महसूस किए जा रहे हैं। बचने के लिए लोग रबड़ के बूट, जूते पहन रहे हैं। इसके बावजूद हर रोज ग्रामीणों को करंट का झटका लग रहा है। मवेशियों और बच्चों को इससे ज्यादा खतरा है। इस समस्या से कछार, लोफंदी, भरारी, अमतरा, मोहतराई, लछनपुर, नवगंवा, मदनपुर अधिक प्रभावित हैं।

चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की बेंच ने इस खबर को स्वत: संज्ञान में लेते हुए सीएसपीडीसीएल के चेयरमेन, डिस्ट्रिब्यूशन के एमडी, चीफ इंजीनियर और अन्य अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news