रायपुर

15 लाख से अधिक वोट 28 दिनों के लिए स्ट्रांग रूम में कैद
08-May-2024 5:28 PM
15 लाख से अधिक वोट 28 दिनों के लिए स्ट्रांग रूम में कैद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 मई। मंगलवार को हुए मतदान के बाद सारी रात ईवीएम जमा करने का सिलसिला जारी रहा। सभी मशीनें सेजबहार इंजीनियरिंग कॉलेज के स्ट्रांग रूम में जमा कर दी गई है। जहां 4 जून को मतगणना होगी। जि़ला निर्वाचन अधिकारी एवं प्रेक्षक की उपस्थिति में तथा प्रत्यशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रॉंग रूम सीलिंग किया गया। सुबह करीब 7 बजे शुरू हुआ। कड़ी सुरक्षा एवं सी सी टी वी कैमरा की निगरानी में रहेगा सभी ईवीएम सुरक्षित। अब सीधा मतगणना के दिन खुलेंगे स्ट्रॉंग रूम। मंगलवार को हुए मतदान में कुल 23.75 लाख में से 15 लाख से कुछ अधिक वोट पड़े थे।

रायपुर के 7.88 लाख लोगों ने वोट नहीं डाले

सीईओ रीना कंगाले ने बुधवार को रायपुर लोकसभा क्षेत्र में हुए मतदान के अनंतिम आंकड़े  जारी किया है। आंकड़ों के मुताबिक रायपुर में 66.82 फीसदी  मतदान रिकार्ड किया गया । रायपुर में कुल 23,75,379 मतदाताओं में से 66. 82 फीसदी यानि 15,87,228 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। रायपुर और बलौदाबाजार- भाटापारा जिले के आठ विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। इनके करीब 7,88151 लाख मतदाताओं ने मतदान के प्रति बेरूखी दिखाई । जो गत 2019 के ऐसे ही मतदाताओं के  मुकाबले   तीन लाख अधिक है। पांच वर्ष पूर्व करीब छह लाख मतदाताओं ने वोट नहीं डाले थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news