रायपुर

फोन ब्लॉक होने का कॉल कर ठगी कर रहे
08-May-2024 5:33 PM
फोन ब्लॉक होने का कॉल कर ठगी कर रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 मई। आनलाइन ठग  ठगी का नया तरीका इस्तेमाल कर रहे हैं। मोबाइल नंबर ब्लाक करने की सूचना देते हुए ठगी कर रहे हैं। इनके बताए प्रक्रिया का पालन न कर ठगी से बचा जा सकता है।

हमें बीते तीन दिन में दो दफे फोन नंबर 9232582593 से कॉल किए गए । आईवीआरएस के तहत महिला की रिकार्डेड आवाज सुनाई देगी। वह महिला अंग्रेज़ी में स्वयं को टेलीकॉम डिपार्टमेंट से बताते हुए अगले दो घंटे में आपके सभी रजिस्टर्ड फोन नंबर ब्लाक कर दिए जाने का अलर्ट देती है। और इससे बचने मोबाइल पर  9 नंबर का बटन प्रेस करने कहती हैं । एक बार में प्रेस न करने पर वह दोबारा कहती है। इस पर न करने पर कॉल डिस्कनेक्ट हो जाता है। इस संबंध में हमने टेलीफोन विभाग के अफसरों से चर्चा की तो बताया गया कि ऐसी कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। सावधान रहे। हो सकता है यह आनलाइन ठगों का तरीका हो ।

बता दे कि हाल के दिनों में मोबाइल पर ही फोन-पे, पेटीएम पर लेनदेन बढ़ गया है। लोग अपने वेतन आदि आनलाइन रखने लगे हैं। इस महिला के बताए 9 नंबर को प्रेस करते ही कहीं ठग रकम हड़प न लें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news