रायपुर

जग्गी हत्याकांड में जमानती बांड के साथ पेश हुआ फिरोज
08-May-2024 8:03 PM
जग्गी हत्याकांड में जमानती बांड के साथ पेश हुआ फिरोज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 मई। रामावतार जग्गी हत्याकांड मामले में जमानत लेने फिऱोज़ सिद्दीकी आज रायपुर कोर्ट में पेश हुआ।  स्पेशल सेशन कोर्ट में 25 हजार के दो जमानतदारों के बॉन्ड के साथ पेश हुआ ।

फिरोज सिद्दीकी सर्वोच्च न्यायालय से मिले  आत्मसमर्पण से राहत का  एग्जम्शन बाउंड भरने रायपुर न्यायालय के समक्ष आज उपस्थित हुआ है। फिरोज सिद्दीकी ने सुप्रीम कोर्ट में जग्गी हत्याकांड में सजा के खिलाफ एसएलपी याचिका दायर की थी।जिस पर उसे जमानत का लाभ देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दो जमानत दारो के साथ जिला अदालत से जमानत लेने की अनुमति दी।

जग्गी हत्याकांड के सभी आरोपी वर्तमान में जेल में है। जिसमे याह्या ढेबर, अभय गोयल सहित सभी आरोपियों की सुप्रीम कोर्ट में जमानत की याचिका लगी हुई है. जिसका फैसला 10 मई को आना है।

जोगी शासनकाल में हुआ था जग्गी हत्याकांड रामवतार जग्गी हत्याकांड जून- 03 में अजीत जोगी के शासनकाल में हुआ था।  जिसमें 32 आरोपियों के नाम हत्याकांड में सामने आए थे। सभी आरोपियों को 7 -8 साल के उपरांत हाई कोर्ट से ज़मानत अपील के द्वारा मिली थी जो विगत सप्ताह हाईकोर्ट ने लोअर कोर्ट के फ़ैसले को बरकरार रखते हुए सभी आरोपियों की जमानत रद्द कर दी और सभी आरोपियों को एक हफ्ते का समय सजा हेतु सरेंडर करने का दिया था। जिसमें महापौर के सगे बड़े भाई याहया ढेबर सहित 22 आरोपियों को अपनी सजा पूरी करने के लिए वापस जेल जाना था। लेकिन कोर्ट में दो आरोपी अभय गोयल और आरसी त्रिवेदी द्वारा सरेंडर का समय बढ़ाने का आवेदन दिया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news