रायपुर

शिक्षा मण्डल की हेल्पलाईन पर 65 फोन कॉल का हुआ समाधान
08-May-2024 8:07 PM
शिक्षा मण्डल की हेल्पलाईन पर 65 फोन कॉल का हुआ समाधान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 मई। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल 10वीं-12वीं बोर्ड के नतीजे कल घोषित कर रहा है। उससे पहले बुधवार को मंडल के हेल्पलाइन पर शाम 4 बजे तक 2 सौ से अधिक छात्रों, और पालकों ने कॉल कर इसकी जानकारी ली। यह हेल्पलाइन 15 मई तक परीक्षा परिणाम से पूर्व विद्यार्थी के मन में परीक्षा परिणाम के भय से होने वाले उत्पन्न तनाव को दूर करने के लिए संचालित किया जा रहा है। टोल-फ्री नम्बर 18002334363 पर सुबह 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक और मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाईन टेली मानस टोल-फ्री नम्बर 14416 पर चौबीस घण्टे सातों दिन नि:शुल्क परामर्श दिया जा रहा है। जिलों से प्रश्न पूछा गया कि रिजल्ट कब तक आयेगा, फिक्स डेट बता सकते हैं क्या? तनाव हो रहा है, मेरा रिजल्ट क्या होगा? कितने नम्बर में पास होते है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा चिन्हाकिंत मनोवैज्ञानिक, चिकित्सकों, कैरियर काउंसलर द्वारा पूछे गए प्रश्नों और समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news