रायपुर

सुरक्षित यात्रा के लिए ट्रेनों में आग से बचाव के उपाए जाने रेल कर्मियों ने
08-May-2024 8:07 PM
सुरक्षित यात्रा के लिए ट्रेनों में आग से बचाव के उपाए जाने रेल कर्मियों ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 मई। रायपुर मंडल से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में सप्ताह भर  तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह चलाया गया। इस दौरान गाडिय़ों के पैंट्रीकारों व कोचों में अग्नि सुरक्षा की जांच की गई। 7 यात्रियों को ट्रेनों में यात्रा करते समय अग्नि सुरक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दे  ज्वलनशील सामानों के साथ यात्रा नहीं करने के प्रति जागरूक किया गया 7 उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से भी प्रतिबंधित सामानों को ट्रेन में नहीं ले जाने के प्रति जागरूक किया गया 7 आपातकालीन स्थिति में आग की रोकथाम के लिए स्टेशनों और गाडिय़ों के कोचों में अग्निशमन यंत्र भी उपलब्ध कराए गए है । साथ ही गाडिय़ों व विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत रेलकर्मियों को अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करने में दक्ष करने  प्रशिक्षण दियी गया।। जिससे कि वे कार्यालयों एवं गाडिय़ों में उपलब्ध अग्निशमन यंत्र का प्रयोग कर  दुर्घटना से  बचाव  कर सकें 7  अग्नि सुरक्षा जागरूकता के महत्व की जानकारी रायपुर रेलवे स्टेशन पर वाणिज्य विभाग के कर्मचारी टिकट चेकिंग स्टाफ, पार्सल बुकिंग स्टाफ को अग्निशमन यंत्र चलाने का प्रशिक्षण दिया गया।

मंडल संरक्षा विभाग के नागरिक सुरक्षा निरीक्षक द्वारा अग्नि सुरक्षा पर विशेष प्रशिक्षण अभियान चलाया गया 7 प्रशिक्षण के दौरान नागरिक सुरक्षा निरीक्षक के द्वारा क्लास लेकर सुरक्षा मानकों और अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करने की जानकारी दी गई । साथ ही सभी को आग से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ली जाने वाली सावधानियों के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया गया।

रेलवे प्रशासन को पूर्ण विश्वास है कि इस अभियान से यात्रियों में बेहतर सुरक्षित यात्रा के लिए अनुकूल वातावरण बनाने में मदद मिलेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news