रायपुर

बॉयोमेडिकल रिसर्च एक जीवंत शोध है, भविष्य में मानव जीवन के लिए उपयोगी
08-May-2024 8:09 PM
बॉयोमेडिकल रिसर्च एक जीवंत शोध है, भविष्य में मानव जीवन के लिए उपयोगी

एनआईटी में हुई कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 मई। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में मैकेनिक्स एंड मटेरियल्स फॉर बायोमेडिकल एप्लीकेशंस पर हाई एंड वर्कशॉप कार्यशाला आयोजित की गई। समापन हुआ । यह वर्कशॉप साइंस & इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड (एसईआरबी), भारत सरकार द्वारा प्रायोजित थी। इस वर्कशॉप में पूरे देश से 25 प्रतिभागी शामिल हुए जिसमें से भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर, आईआईआईटी बीएचयू, आईआईआईटी दिल्ली , एनआईपीईआर, एमएनएनआईटी जैसे भारत के प्रमुख संस्थानों के विशेषज्ञों के  33 सत्र आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम में प्रैक्टिकल और  ट्रेनिंग सेशन भी आयोजित हुए।

समापन कार्यक्रम में डीन (आर & सी) डॉ. पी दीवान, चेयरमैन सीईसी डॉ. शुभोजित घोष, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के हेड डॉ. बिकेश कुमार सिंह, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. निशांत के. सिंह, डॉ. एम. मारीस्वरन , फैकल्टी और प्रतिभागी उपस्थित रहे।

डॉ. पी. दीवान ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रतिभागियों को बधाई दी और आयोजन की सफलता के लिए समन्वयकों को बधाई देते हुए कहा कि बायोमेडिकल विभाग एक जीवंत विभाग है, जिसने हमेशा अच्छे शोध कार्यों पर काम किया है, साथ ही प्रत्येक प्रतिभागियों के अच्छे भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उन्हें इस कार्यशाला से अच्छा अनुभव प्राप्त हुआ होगा जिसका प्रयोग वो भविष्य में कर सकेंगे ।

डॉ. निशांत सिंह ने पिछले 7 दिनों की कार्यशाला के बारे में जानकारी दी। इसके बाद डॉ. बिकेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी को बधाई दी, और आशा जताई कि यहां जो कुछ भी सीखा है उसे सभी प्रतिभागी अपनाएंगे और सार्थक बनाएंगे। इस सात दिवसीय कार्यक्रम के दौरान डॉ. संजय राय , आईआईआईटी बीएचयू द्वारा कार्डियो वेस्कुलर बायोमैकेनिक्स और सीएसआईओ, चंडीगढ़ के डॉ विनय मीणा द्वारा एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग एप्लीकेशन इन बायोमैकेनिक्स पर जानकारी दी ।

अंत में फीडबैक सत्र आयोजित हुआ जहां प्रतिभागियों ने कार्यशाला के अपने अनुभव साझा किए और इसके बाद प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का समापन डॉ. एम. मारीस्वरन के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news