गरियाबंद

माध्यमिक व प्राथमिक शाला में प्रवेश उत्सव
27-Jun-2024 11:07 PM
माध्यमिक व प्राथमिक शाला में प्रवेश उत्सव

राजिम, 27 जून। ग्राम कोमा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला में सयुक्त रूप से शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर 1ली और 6वीं के छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर मुंह मीठा कराया गया। स्कूल के पहले दिन कक्षा 1ली में 9 तथा 6वीं में 9 बच्चों ने प्रवेश लिया। शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अथिति सरपंच भुनेश्वरी बंजारे, अध्यक्षता वरिष्ठ पंच धन्नू राम साहू, विशिष्ट अतिथि शाला प्रबंधन समिति प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला के अध्यक्ष पूजा तारक एवं ईश्वरी साहू उपस्थित थे। शिक्षक किशोर निर्मलकर ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 26 जून से स्कूल प्रारंभ हो चुकी है तथा शाला प्रवेश कार्यक्रम भी मनाया जा रहा है। इस अवसर पर नवप्रेवशी बच्चों को तिलक लगाकर बच्चों को निशुल्क पाठक पुस्तक एवं गणेश वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच भुनेश्वरी बंजारे के द्वारा न्योता भोजन में समस्त बच्चों को समोसा, जलेबी एवं केला फल दिया गया। मध्यान भोजन में बच्चों को दाल चावल, सब्जी, पापड़ और हलवा खिलाया गया।

इस अवसर पर शाला समिति के सदस्य जागेश्वर साहू, झड़ी राम साहू, खुमान साहू, घनश्याम साहू, सुकालू राम साहू, केजू राम साहू, राधिका साहू, कुंती साहू, योगेश्वरी साहू, नीरा बाई, जुगल बाई साहू, पूर्णिमा साहू, टिकेशेरी साहू, डाली नागवंशी, प्रधान पाठक मोहित मिश्रा, विनेश जोशी, किशोर निर्मलकर, चंदरेखा साहू, मधु बाला वर्मा, दीप्ति मिश्रा, तेजेश्वनी ध्रुव, रेणु सोनवानी, अतिथि शिक्षक राजेश्वरी विश्वकर्मा, पालक गण एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम का आभार दीप्ति मिश्रा ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news