गरियाबंद

स्कूल आ पढ़े बर, जिनगी ला गढ़े बर-गिरीश
28-Jun-2024 9:15 PM
स्कूल आ पढ़े बर, जिनगी ला गढ़े बर-गिरीश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 28 जून। शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला खट्टी में शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शाला प्रबंधन एवं विकास समिति प्राथमिक शाला की उपाध्यक्ष एवं पंच हेमबाई ध्रुव थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला प्रबंधन एवं विकास समिति सदस्य ममता निषाद ने किया इस अवसर पर नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का तिलक लगा एवं मुंह मीठा कर स्वागत किया गया समस्त छात्र छात्राओं को पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश का वितरण भी किया गया। मुख्य अतिथि की आसंदी से हेमबाई ध्रुव ने कहा की पढ़ लिखकर ही हम आगे बढ़ सकते है बिना शिक्षा के जीवन अधूरा है, हम सब संकल्प ले कि सभी बच्चे रोज स्कूल आये तथा घर में भी पालक गण पढ़ाई के लिये बच्चो को प्रोत्साहित करें।

अपने अध्यक्षीय उदबोधन में ममता निषाद ने कहा की बच्चों को स्कूल भेजना हम सबकी जिम्मेदारी है बच्चो को पढ़ाई के साथ ही स्कूल में संस्कार भी सिखाया जाता है जो बच्चो के जीवन के लिये आवश्यक है।

शाला प्रवेश उत्सव की विस्तृत जानकारी देते हुए शासकीय प्राथमिक शाला के प्रभारी प्रधान पाठक गिरीश शर्मा ने कहा कि स्कूल से हमे जीवन की एक नई राह मिलती है तथा शिक्षा हमें अंधेरे से उजाले की ओर ले जाती है।

उन्होंने बताया की शाला प्रवेश उत्सव एक ऐसा आयोजन है जिसमें शिक्षक पालक एवं बालक को एक दूसरे को जानने का मौका मिलता है राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में जो विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है उनका हम सबको लाभ लेना चाहिए और हमारा उद्देश्य हो स्कूल आ पढ़े बर जिनगी ला गढ़े बर आभार प्रदर्शन माध्यमिक शाला के प्रभारी प्रधान पाठक चैनसिंह यादव ने किया इस अवसर पर पालक गण लोमीन बाई, पुनिता ध्रुव, कन्या बाई, पार्वती यादव, अश्वनी कमार, पूर्णिमा बाई, रूखमणी यादव, डिगेश्वरी ध्रुव,चैन सिंह यादव, गिरीश शर्मा, देवेंद्र काशी, लोकेश्वरी आमदे, मीना यादव, नारायण सिंह चंद्राकर, तामेश्वर यादव, धर्मेंद्र ध्रुव आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news