गरियाबंद

दो बाइक की भिड़ंत, एक मौत
25-Jun-2024 3:06 PM
दो बाइक की  भिड़ंत, एक मौत

राजिम, 25 जून। राजिम क्षेत्र में दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई है। इस हादसे में एक बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं दूसरे बाइक का चालक घायल हुआ है। घटना की राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना राजिम थाना क्षेत्र के बकली के पास की है।

जानकारी के अनुसार राजिम क्षेत्र के ग्राम पितईबंद और बकली के बीच स्थित बिजली ऑफिस के पास पल्सर सीजी 04 एलजी 3234 और स्पलेंडर बाइक सीजी 04 डीडी 6389 की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में पल्सर बाइक चालक शिवकुमार मलहोत्रा की मौत को गई। वहीं स्पलेंडर चालक घायल हो गया। शिवकुमार के बेटे संजय मलहोत्रा ने बताया कि उसके पिता शिवकुमार अपने पल्सर बाइक से सोमवार को राजिम समान खरीदने आया था। शाम करीब 6.30 बजे शिवकुमार राजिम से अपने घर लौट रहा था।

इस दौरान ग्राम पितईबंद और बकली के बीच यह हादसा हो गया। घटना की सूचना राहगीरों ने राजिम को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं दोनों बाइक सवार को राजिम सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने शिवकुमार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news