गरियाबंद

सांसद रूप कुमारी से मिले ग्रामीण, गौरव पथ निर्माण, वीर शहीद ग्राम रोड नामकरण की रखी मांग
25-Jun-2024 2:43 PM
सांसद रूप कुमारी से मिले ग्रामीण,  गौरव पथ निर्माण, वीर शहीद ग्राम रोड नामकरण की रखी मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 25 जून। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की नव निर्वाचित सांसद के आभार प्रदर्शन में गत दिनों गरियाबंद प्रवास दौरान ग्राम पंचायत मरौदा सरपंच अभिमन्यु ध्रुव के साथ पहुंचे ग्रामीणों ने सांसद रूपकुमारी चौधरी से मिलकर भूतेश्वर नाथ  गौरव पथ रोड से वीर शहीद ग्राम सढ़ौली गौरवपथ निर्माण, वीर शहीद ग्राम पथ नामकरण की मांग रखी।

ज्ञात हो कि  ग्राम पंचायत सढ़ौली से वीर शहीद सिपाही भृगु नंदन चौधरी  205 कोबरा बटालियन में तैनात थे, इसी तैनाती  दौरान बिहार के अत्यधिक नक्सल प्रभावित गया एवं औरंगाबाद जिलों के सीमा स्थल पर चकरबंधा जंगल में पटना रेंज के डीआईजी के द्वारा कमांडेण्ट-203 के समन्वय से नक्सलवादियों के विरूद्ध दिनांक 8 सितंबर 2012 एक विशेष अभियान चलाया गया था।  जिसमें 205 कोबरा के बल  सिपाही/जीडी भृगुनंदन चौधरी नक्सलवादियों द्वारा लगाए गए एम्बुश में फंस गए तथा आई.ई.डी.ब्लॉस्ट के कारण उनके पैर में कई जगह गंभीर चोट आई। इस मुठभेड़ के दौरान उन्होंने एक साहसी सैनिक के रूप में देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर माओवादियों के विरूद्ध अंतिम सांस तक साहस व पराकम का प्रदर्शन करते हुए शहीद हो गये। इस बहादुर सिपाही/जीडी को गणतंत्र दिवस 2014 के अवसर पर मरणोपरांत ‘कीर्ति चक्र’ से अलंकृत किया गया, जो कि ‘कीर्ति चक्र’ प्राप्त करने वाले केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के पहले कमांडो हैं, जिन्हें यह सम्मान मरणोपरांत दिया गया। शहीद ग्राम होने के कारण  ग्रामीणों लगातार मांग कर रहे कि गौरव पथ निर्माण करा कर शहीद भृगु नन्दन चौधरी की स्मृति में शहीद ग्राम गौरवपथ के नाम पर नामकरण किया जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news