बलौदा बाजार

शिक्षा भावी पीढ़ी के निर्माण की प्रथम सीढ़ी-इंद्र साव
03-Jul-2024 3:38 PM
शिक्षा भावी पीढ़ी के निर्माण की प्रथम सीढ़ी-इंद्र साव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 3 जुलाई।
शिक्षा भावी पीढ़ी के निर्माण की पहली सीढ़ी है, और शिक्षित हुआ बच्चा आगे चलकर अपने परिवार, समाज और देश को आगे बढ़ाने का कार्य करता है। इस कारण बच्चों की शुरुवाती नीव इतनी मजबूत हो की बच्चा सभ्य समाज को आगे बढ़ा सके और ये सब तभी संभव हो पाएगा जब शिक्षक गण अपनी शिक्षा से बच्चों के मन के विचारों को समझ उसे आगे बढ़ाने में अपना समय देंगे। उक्त बातें विधायक इंद्र साव ने विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव के दौरान विद्यार्थी एवं बालकों को संबोधित करते हुए कही।

नगर की पंचम दीवान पूर्व माध्यमिक शाला में आयोजित विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक इंद्र साव ने कहा कि बच्चों का असली गुरु ही माता पिता के बाद शिक्षक होता है और बच्चों की शिक्षा दीक्षा ऐसी होनी चाहिए कि बच्चों के पालक गण भी गर्व महसूस करे। आज शिक्षा का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और बच्चों को सिर्फ पढऩा ही मूल मकसद नहीं होना चाहिए बल्कि जिस विधा में बच्चे की जिज्ञासा हो उस क्षेत्र में भी उसे पूर्ण रूपेण शिक्षित किया जाना चाहिए। 

विधायक इंद्र साव ने नये शिक्षा सत्र में नन्हे मुन्ने बच्चों का शाला प्रवेश उत्सव पर बच्चों का तिलक लगाकर अभिनदंन करते हुए उन्हें पुस्तक, गणवेश आदि का वितरण करते हुए बधाई और शुभकामनाए दी।  

इस दौरान शाला की बच्चियों ने स्वागत गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। वार्ड पार्षद आशीष पुरोहित ने भी अपने उद्बोधन में  बच्चों के शैक्षणिक विकास को लगातार आगे बढ़ाने  उन्हें प्रेरित करने शिक्षको से आह्वान किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news