बलौदा बाजार

इंडेन गैस की होम डिलीवरी बंद
03-Jul-2024 9:05 PM
इंडेन गैस की होम डिलीवरी बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 3 जुलाई। जिला मुख्यालय में स्थित एकमात्र इंडेन गैस की बमलेश्वरी गैस एजेंसी से उपभोक्ता परेशान हंै। होम डिलीवरी बंद है।

ज्ञात हो कि इस संबंध में एक माह पूर्व की गई शिकायतों के आधार पर कलेक्टर ने एजेंसी संचालक पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। अन्य कंपनी की नई एजेंसी खोलने की प्रक्रिया पूर्ण कर खोलने हेतु कलेक्टर ने स्टेट कोऑर्डिनेटर को पत्र लिखा था। किंतु एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है।

बमलेश्वरी गैस एजेंसी के संचालक पर होम डिलीवरी बंद करने, काउंटर से गैस लेने वालों से निर्धारित दर से अधिक राशि लेने, गैस सिलेंडर ब्लैक में बेचने, ग्राहकी अनुमति बिना गैस बुक करने, बिना डीएसी नंबर के गैस डिलीवरी कंप्लीट करने जैसी अनियमितताओं की शिकायत जिले के अधिकारियों द्वारा जांच करने पर सही पाई गई थी।

इस संबंध में इंडेन के व्यापार अधिकारी प्रवीण उपभोक्ताओं के द्वारा फोन लगाने पर जवाब नहीं देते।

चार-पांच जगह बिक रही है ब्लैक में

बताया जाता है कि बलौदाबाजार जिला मुख्यालय के बस स्टैंड, मेन रोड, पंहदा रोड में हीरा किचन के पास ब्लैक में उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर प्रतिदिन खुलेआम बेची जा रही है।

883 में घर पहुंचने वाला गैस सिलेंडर 12 सौ से 15 सौ रुपए तक में बेचा जा रहा है। जिम्मेदार मामले को दबाने में लगे हुए हैं। इसको लेकर उपभोक्ताओं में रोष है।

बलौदाबाजार जिला मुख्यालय की जनसंख्या तकरीबन पचास हजार से ऊपर है। जनसंख्या के अनुपात में कम से कम दो तीन एजेंसी होना चाहिए। किंतु जिम्मेदारों की लापरवाही के फलस्वरुप बार-बार मामला संज्ञान में लाने के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रहे। जनता की जरूरतों की लगातार उपेक्षा हो रही हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news