कोण्डागांव

70 साल के बाद भी कोहकड़ी के ग्रामीण झरिया से बुझा रहे हैं प्यास
27-Dec-2020 11:05 PM
70 साल के बाद भी कोहकड़ी के ग्रामीण झरिया से बुझा रहे हैं प्यास

  गांव में नहीं पहुंचा आज तक एम्बुलेंस, बुनियादी सुविधाएं नहीं, सिर्फ आश्वासन  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 27 दिसंबर। जिला अंतर्गत बयानार थाना क्षेत्र का एक छोटा सा गांव कोहकड़ी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है। इस गांव में शासकीय संसाधनों की बात करें तो सडक़, पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे बुनियादी सुविधाएं ग्रामीणों से कोसों दूर है। लेकिन इस गांव के आम जनता आज भी स्थानीय प्रशासन व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से पूरी उम्मीद लगाए रखे हैं कि उनके क्षेत्र में देर सवेर ही सही विकास की लौ जरूर जलेगी। इसी आशाओं के साथ कोहकाड़ी के ग्रामीणों ने लगातार विधायक स्तर के जनप्रतिनिधियों से लेकर जिला स्तर के अधिकारियों तक पहुंची व्यथा सुनाई हैं। लेकिन हर बार की तरह उन्हें विकास के बजाय विकास के वादे ही मिले हैं।

विकास खण्ड कोण्डागांव अंतर्गत मुख्यालय से लगभग 70 किमी दूर ग्राम पंचायत छोटेउसरी के कोहकड़ी में आज तक विकास का लौ नहीं जल पाया हैं। इस गांव में आज पहली बार मीडिया का कैमरा पहुंचा। यहां के ग्रामीणों ने अपनी व्यथा सुनाई, जिसके अनुसार बीमारी के साथ-साथ परिस्थितियों से भी लडऩा होता हैं। क्योकि पंचायत मुख्यालय से गांव तक पहुंचने के लिए कोई सडक़ ही नहीं हैं। यहां केवल पगडंडी से होकर ही पहुंचा जा सकता हैं। ऐसे में लगभग 7 किमी की दूरी तक गांव के छोटे हो या बुजुर्ग या फिर गर्भवती महिला सभी को डोला के ही सहारे एम्बुलेंस तक और फिर एम्बुलेंस से नजदिकी अस्पताल पहुंचाया जाता हैं।

कोहकड़ी में आजादी के 70 बरस बाद भी गांव के लोग साफ पेयजल के लिए तरस रहे हैं। कोहकाड़ी के लाऊड़पारा की बात करे तो, यहां के वाशिंदों के लिए सरकार आज तक एक हैंडपंप भी नहीं खोद पाई हैं। ऐसे में पूरा लाऊड़पारा अपने खेत में बने (बिहरी) झरिया के पानी से प्यास बुझाता हैं। गांव के पंच मणिराम कोर्राम के अनुसार, छोटेउसरी पंचायत का आश्रित ग्राम कोहकड़ी तक पहुंचने के लिए जिला मुख्यालय से चेमा तक डामर की पक्की सडक़ हैं। तो वहीं चेमा से छोटेउसरी तक सीसी सडक़ भी बनाई गई है। लेकिन पंचायत मुख्यालय से ना जाने क्यों उनके गांव तक लगभग 7 किमी पहुंचने के लिए सभी शासकीय प्रसानिक तंत्र दम तोड़ देता हैं। उनके गांव में 26 मकान है, जिसमें 370 लोगों का निवास हैं। इन 370 लोगों तक बुनियादी सभी सुविधाएं पहुंचने से पहले दम तोड़ चुकी हैं।

गांव में है 4 बिहरी, गर्मी में कीचड़ से सने पानी से बुझता है प्यास

गांव के लोगों के अनुसार, उनके गांव में चार बिरही (झरिया) हैं। इन चार बिरही में धोडग़ी नाला में एक, चिहरा नाला में एक, झरिया टट में एक और एक झोरकी नाम से ग्रामीणों ने अपनी प्यास बुझाने के लिए निर्माण किया हैं। ग्रामीणों ने दावा किया है कि, चोरों झरियां बारिश के दौरान पूरी तरह से डुब कर जलमग्न हो जाता है। इस कारण बारिश में खेत में जमा पानी से प्यास बुझाई जाती हैं। तो वहीं गर्मी के मौसम में मात्र एक या दो बिहरी में पानी रहता हैं। जिसमें या तो पानी पीने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, या फिर दैनिक अन्य उपयोग में।

पूरे गांव का सबसे महंगा वाहन आज भी साइकिल

गांव के किसी भी ग्रामीण ने अपने गांव में आज तक कोई एम्बुलेंस नहीं देखा हैं, देखते भी कैसे यहां तक पहुंचने के लिए सडक़ ही नहीं हैं। ग्रामीणों की माने तो गांव में सबसे महंगा वाहन साइकिल है। गांव तक पक्की सडक़ और नदी नाला पार करने के लिए पुल नहीं होने से गांव के किसी ने भी चाह कर भी मोटर साइकिल तक नहीं खरीदा। अब ग्रामीण पंचायत मुख्यालय हो या जिला मुख्यालय गांव के सबसे महंगे वाहन साइकिल से ही सफर किया करते हैं।

नाला के पार है स्कूल, बरसात हुआ तो बच्चों की लम्बी छुट्टी तय

विकास से कोसों दूर छोटेउसरी के कोहकड़ी के ग्रामीणों को पता है कि, उनके गांव में विकास का लौ शिक्षा के माध्यम से ही जलेगा। शिक्षा की अलाप जलाने गांव के लगभग 18 बच्चों को प्राथमिक शिक्षा के लिए नाला के पार स्कूल जाना होता हैं। नाला पार शिक्षा के मंदिर में पहुंचने से पहले बच्चों को जीस नाला को पार करना होता है, वह बारिश के दौरान लगभग 3 माह पूरी तरह से लबालब होता हैं। ऐसे में बारिश के बाते ही गांव के बच्चों की स्कूल से लम्बी छुट्टी हो जाती हैं।

कई बार दिया लिखित आवेदन - ग्रामीण

गांव के पंच समेत स्थानीय महिला, पुरूष व बुजूर्गों ने कहा कि, उनके माध्यम से कई बार क्षेत्र के विधायक को लिखित आवेदन दिया गया हैं। लगातार हस्ताक्षर करके आवेदन देने के बाद भी आज तक किसी एक समस्या का भी समाधान नहीं हो पाया हैं।

 हर घर में लगेगा नल, सर्वे दल भेज समस्या का किया जाएगा समाधान - कलेक्टर

इन मामले पर कोण्डागांव कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा ने कहा, कोण्डागांव के कोहकाड़ी क्षेत्र से पेयजल की समस्या का शिकायत मिली है। जिले के ऐसे गांव जहां पेयजल की समस्या हैं, उन गांव में जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल दिया जाएगा। ताकि इन क्षेत्रों से पेयजल की समस्या समाप्त हो जाए। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि, गांव में सर्वे दल भेज कर सभी तहर के समस्याओं को पता करवाया जाएगा और उनका निराकरण भी करवाया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news