रायपुर

अगरबत्ती फैक्ट्री में दूसरे दिन भी धधकती रही आग
28-Dec-2020 5:25 PM
 अगरबत्ती फैक्ट्री में दूसरे दिन भी धधकती रही आग

सडक़ पर खड़ी तीन बाइक-सायकल भी राख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 दिसंबर।
राजधानी रायपुर के भनपुरी(खमतराई) स्थित लालवानी अगरबत्ती फैक्ट्री की आग आज दूसरे दिन भी नहीं बुझ पाई है। यहां दमकल की आधा दर्जन गाडिय़ां लगातार फेरे लगाते हुए आग बुझाने में लगी है। दूसरी तरफ जेसीबी से यहां का मलबा भी हटाया जा रहा है। आग से पूरी फैक्ट्री लगभग जलकर राख हो गई है और इसकी तेज लपटों से फैक्ट्री के सामने सडक़ पर खड़ी तीन बाइक-सायकल भी जल गई है। 

पुलिस के मुताबिक अगरबत्ती फैक्ट्री में कल देर रात अचानक आग लग गई, जिसे बुझाने दमकल की आधा दर्जन गाडिय़ां लगातार लगी रही। इसके बाद भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। फैक्ट्री में आज दूसरे दिन भी आग धधकती रही और तेज लपटें उठती रहीं। बचाव कर्मियों का कहना है कि फैक्ट्री के भीतर अगरबत्ती बनाने का पूरा सामान भरा हुआ है। आग जैसे-जैसे नीचे तक पहुंच रही है, वहां से लपटें उठ रही हैं। उनका प्रयास है कि आग पर जल्द काबू पा सकें। 

प्रकाश लालवानी की इस फैक्ट्री को आगजनी से भारी नुकसान बताया जा रहा हैं। इसके अलावा आग के आसपास की फैक्ट्रियों तक पहुंचने का डर भी बना हुआ है। ऐसे में आग को पूरी तरह से बुझाना जरूरी है। बीती रात में आग की लपटें सामने की फैक्ट्री तक पहुंच गई, जिससे वहां के मुख्य गेट, गार्ड रूम को नुकसान के साथ तीन बाइक-सायकल जल गई। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news