रायपुर

सर्विलांस स्टडी, एम्स से 70 सैंपल पुणे भेजे गए
30-Dec-2020 6:28 PM
सर्विलांस स्टडी, एम्स से 70 सैंपल पुणे भेजे गए

ब्रिटेन से लौटे 10 लोगों के सैंपल भी शामिल, स्ट्रेन-2 पता लगाने में मदद मिलेगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 दिसंबर। एम्स की वीआरडी लैब से सर्विलांस स्टडी के लिए 70 सैंपल कल एनआईवी पुणे लैब भेजे गए हैं। इसमें से 60 सैंपल एम्स में इलाज करा रहे कोरोना मरीजों के हैं। वहीं 10 सैंपल ब्रिटेन से छत्तीसगढ़ लौटकर आए लोगों के हैं, जिन्हें आरटीपीसीआर टेस्ट में कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। एम्स प्रशासन का कहना है कि पुणे से रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्ट्रेन-2 की प्रारंभिक जानकारी मिल पाएगी।

एम्स निदेशक डॉ. नितिन एम. नागरकर ने बताया कि एम्स की वीआरडी लैब में अब तक ब्रिटेन से लौटे 10 भारतीयों के सैंपल कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इन सभी को स्ट्रेन-2 कंफर्म करने के लिए पुणे लैब भेजा गया है। कुछ दिनों में रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। हालांकि इन मरीजों का आईसीएमआर की गाइडलाइंस के अनुरूप उपचार किया जा रहा है। इसके लिए एम्स में अलग बेड की व्यवस्था की गई है। लैब में भी इस प्रकार के सैंपल रखने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार के सैंपल को पूरी तरह से सुरक्षित रखने के लिए एम्स में पूरी सुविधा उपलब्ध हैं। इसमें ड्राय आइस भी शामिल है। आवश्यकता पडऩे पर वीआरडी लैब में भी ड्राय आइस बनाई जा सकती है।

विभागाध्यक्ष प्रो. अनुदिता भार्गव के अनुसार इसके अतिरिक्त 60 सैंपल और पुणे भेजे गए हैं। यह सभी एम्स में भर्ती मरीजों के हैं, जिन्हें सर्विलांस स्टडी के लिए नियमित रूप से पुणे भेजा जाता है। इससे स्पष्ट होता है कि यहां के रोगियों में कोरोना वायरस की प्रकृति और प्रवृति बदल तो नहीं रही है। जिससे वायरस स्टडी में काफी मदद मिलती है।

स्ट्रेन-2 की जांच जल्द

बताया गया कि एम्स की वीआरडी लैब में 28 दिसंबर तक 1 लाख 72 हजार 924 सैंपल की जांच हो चुकी है, जिसमें 17 हजार 336 सैंपल पॉजीटिव पाए गए हैं। प्रो. नागरकर ने कहा है कि एम्स के पास जल्द ही कोरोना वायरस के स्ट्रेन-2 की जांच की सारी सुविधाएं भी उपलब्ध करा दी जाएंगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news