रायगढ़

जिपं अध्यक्ष ने किया धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण
31-Dec-2020 6:54 PM
  जिपं अध्यक्ष ने किया धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 31 दिसंबर। रायगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल सभी ब्लाकों में प्रत्येक धान खरीदी केंद्रों में औचक निरीक्षण कर रहे हैं। उसी कड़ी में सारंगढ़ दौरे के दूसरे दिन भी 30 दिसंबर को निरीक्षण के लिए पहुंचे जहां सहसपुर के साथ सारंगढ़ मण्डी, दानसरा, अमझर, नौरंगपुर, कोसीर छोटे, कपरतुंगा, सालर, कनकबिरा के साथ बरमकेला, बार, नावागावं आदि का जायजा लिया और किसानों से जानकारी ली।

जहां किसान अपनी फसल को आसानी से बेचने की बात कही। साथ ही धान बिक्री में कोई दिक्कत की बात नहीं आई। इस बात से संतुष्ट जिलाध्यक्ष ने सभी प्रबंधको को सख्त निर्देश भी दिया कि किसी भी किसान को कोई दिक्कत न हों। किसान हमारे अन्नदाता हैं। उनका ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है ।

इस अवसर पर जिला पंचायत स्वास्थ्य विभाग सभापति अवध राम पटेल जी सहकारिता एवं उद्योग की सभापति जिला पंचायत रायगढ़ अनिका बिनोद भारद्वाज,सभापति कृषि जिला पंचायत तुलसी विजय बसंत, जिला पंचायत सदस्य बैजंती लहरे, जिला पंचायत सदस्य सीता चिंतामणि पटेल, जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक, जिला पंचायत सदस्य विलास सारथी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू,जिला कांग्रेस महामंत्री संजय दुबे, सभापति जनपद पंचायत चंद्रकुमार नेताम,ब्लाक अध्यक्ष द्वय ताराचंद पटेल, महेश देहरी, गोपीनाथ, ब्लॉक कांग्रेस अनुसूचित जाति अध्यक्ष बिनोद भारद्वाज, किसान कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता,वरिष्ठ कांग्रेसी गोपाल केडिया, परमानंद पटेल,एल्डर मैन बबलू बहिदार, परमानंद डेन्जारे,चिंतामणि पटेल,भगत मालाकार,रमेश पटेल, शिव, दिलीप शर्मा, मुन्ना पटेल, लल्लू निषाद, डॉ.श्रीराम पटेल,आशाराम पटेल, टीकाराम पटेल, चिंता पटेल,राजेश पटेल,गोरालाल पटेल,ओमप्रकाश, सम्मेलाल बंजारे, चारु शर्मा, इशरत खान, उर्मिला चंद्रा, मुकेश टंडन, कार्तिक चौहान, नीलू, मुरली साहू, फुलेश्वर सोनवानी, सत्यनारायण साहू, सेतकुमार पटेल सरपंच, कृष्ण कुमार, देवकुमार, चंद्रकुमार सरपंच,रामनारायन पटेल आदि साथ में शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news