रायगढ़

स्व सहायता समूह को मशरूम प्रशिक्षण
31-Dec-2020 7:06 PM
 स्व सहायता समूह को मशरूम प्रशिक्षण

सारंगढ़, 31 दिसंबर। स्थानीय नगर के जनपद पंचायत कार्यालय के सभागार में ग्राम गोठान की स्व सहायता समूह प्रशिक्षण के लिए एकत्रित हुई थी। जिसे सीईओ अभिषेक बनर्जी के द्वारा प्रशिक्षण के महत्वपूर्ण कारकों के बारे में जानकारी दिए।

उन्होंने यह भी बताया कि मशरूम उत्पादन कर स्व सहायता समूह आर्थिक दृष्टि से अपने आप मजबूत हो जाएगी। इस प्रशिक्षण के अंतर्गत गोठान ग्राम की स्व सहायता समूह को स्वालंबी बनाने हेतु वर्मी खाद उत्पादन के साथ  साथ अन्य आजीविका की गतिविधियो से जोडऩे का कार्य राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के द्वारा किया जा रहा है।  इसी कड़ी में जनपद पंचायत सीईओ अभिषेक बनर्जी के मार्गदर्शन में दिनांक 30 दिसंबर को जनपद पंचायत सभाकक्ष में एकदिवसीय मशरूम प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। उक्त स्व सहायता समूह को प्रशिक्षण कमल टंडन ग्राम पंचायत भेड़वन के द्वारा दिया गया। यह जानकारी संजू पटेल ने दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news