रायपुर

10 टंकियों से 5 की शाम और 6 की सुबह पेयजल आपूर्ति नहीं
04-Jan-2021 10:08 PM
10 टंकियों से 5 की शाम और 6  की सुबह पेयजल आपूर्ति नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 जनवरी।
राजधानी रायपुर की 10 टंकियों से कल 5 जनवरी की शाम और 6 जनवरी की सुबह पेयजल सप्लाई प्रभावित रहेगी, जिससे एक बड़ी आबादी को नलों से पीने का पानी नहीं मिल पाएगा। जिन टंकियों से पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी, उसमें डंगनिया, गंज, गुढिय़ारी, राजेन्द्र नगर, तेलीबांधा, शंकरनगर, खमतराई, भनपुरी, ईदगाह भाठा पुरानी टंकी एवं श्यामनगर ओव्हर हेड टैंक शामिल हैं। 

निगम जलविभाग अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग ने बताया कि अमृत मिशन योजना के अंतर्गत आधुनिकीकरण कार्य के चलते वर्तमान में संचालित 80 एमएलडी क्षमता के जल शुद्धीकरण संयंत्र में क्लीयर वाटर हेतु मेन हेडर पाईप (व्यास 1200 एमएम) में एवं इंटेकवेल में रॉ वाटर हेतु मेन हेडर पाईप (व्यास 1000 एमएम) में ईएमएफ स्थापित किया जाना है। इन दोनों स्थानों पर ईएमएफ स्थापित करने से क्लीयर वाटर एवं रॉ वाटर की मात्रा का अद्यतन माप किया जा सकेगा। 

उक्त ईएमएफ से जल शुद्धीकरण संयंत्र एवं इंटेकवेल में हो रहे सिस्टम लासेस का आंकलन किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त वर्तमान में संचालित 80 एमएलडी क्षमता के जल शुद्धीकरण संयंत्र में स्थापित किए जा चुके 6 सेट पंप मोटर में से शेष 3 सेट पंप मोटर में नवीन एनआरव्ही एवं बटरफ्लाई वाल्व स्थापित किए जाएंगे। यह वाल्व एक्चयुएटेड होने के कारण आटोमेटिक संचालित किए जा सकेंगे। 

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 80 एमएलडी क्षमता के इंटेकवेल के रॉ वाटर पंपिंग मेन की 20 वर्ष पुरानी हो चुकी नाले स्थल पर पीएससी पाईप लाईन (व्यास 750 एमएम) के क्षतिग्रस्त हिस्से को एमएस पाईप लाईन से बदला जाएगा। इसके चलते 6 जनवरी की शाम पेयजल आपूर्ति सामान्य हो पाएगी। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news