रायपुर

30 लाख से अधिक की लकड़ी जब्त
04-Jan-2021 10:11 PM
 30 लाख से अधिक की लकड़ी जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 जनवरी। वन विभाग द्वारा अवैध लकड़ी की कटाई व परिवहन सहित वन अपराधों की रोकथाम के लिए अभियान लगातार जारी है। इस कड़ी में विभाग द्वारा आज बड़ी कार्रवाई करते हुए राजधानी रायपुर में 30 लाख रूपए से अधिक मूल्य के लगभग 100 घन मीटर अवैध रूप से संग्रहित लकड़ी की जप्ती की गई है।

उक्त लकड़ी का अवैध रूप से संग्रहण राजधानी रायपुर के उमिया टिम्बर मार्केट भनपुरी स्थित मे. संजय गुप्ता के गोदाम में संजय छाबडिय़ा द्वारा किया गया था। गोदाम मालिक और संजय छाबडिय़ा मूलत: बरगढ़-ओडिशा के रहने वाले हैं। वन विभाग द्वारा जब्त लकडिय़ों में रक्तचंदन, पापड़ा, शीशम, खैर तथा साल जैसी बहुमूल्य प्रजाति की लकड़ी शामिल हैं। 

वन विभाग की गठित टीम में शामिल उप वनमण्डलाधिकारी  विश्वनाथ मुखर्जी तथा वन परिक्षेत्राधिकारी मिर्जा फिरोज बेग सहित विभागीय अमले द्वारा अभी वहां गोदाम में कार्रवाई निरंतर जारी है। गौरतलब है कि रायपुर वनमण्डल अंतर्गत ही गत एक सप्ताह के भीतर 6 लाख रूपए की लकड़ी की जब्ती सहित 4 वाहनों के राजसात की कार्रवाई भी की गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news