रायपुर

जांजगीर-चांपा जिले में 1083 करोड़ के विकास कार्य, सीएम करेंगे भूमिपूजन
04-Jan-2021 10:12 PM
जांजगीर-चांपा जिले में 1083 करोड़ के  विकास कार्य, सीएम करेंगे भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 रायपुर, 4 जनवरी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 5 जनवरी को जांजगीर के हाईस्कूल मैदान में आयोजित किसान सम्मेलन में 1083 करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्यो की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम में 292.10 करोड़ रूपए के 419 कार्यो का लोकार्पण एवं 820.93 करोड़ रूपए के 836 कार्यो का भूमि पूजन करेंगे। कार्यक्रम में कृषि, उद्यान, मछली पालन, श्रम विभाग, पशुधन विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत एक हजार से अधिक हितग्रहियो को सामग्री एवं चेक का वितरण करेंगे।

श्री बघेल 820 करोड़ 93 लाख रुपए के 836 विभिन्न कार्यों का भूमि पूजन करेंगे। इसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 31 करोड़ 49 लाख रुपए के 228 कार्य, लोक निर्माण विभाग के 514.15 करोड रुपए की 68 कार्य, जल संसाधन विभाग के 19.235 करोड़ रूपए के 04 कार्य, स्कूल शिक्षा विभाग के 1.21 करोड़ रूपए के 03 कार्य, मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना के 15.56 करोड़ रूपए के 12 कार्य शामिल है। इसी प्रकार क्रेडा के 7.125 करोड़ रूपए के 132 कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 139.420 करोड़ रूपए की लागत के 370 कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के 89.045 करोड़ रूपए के 16 कार्य और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के 3.710 करोड़ रूपए की लागत के 03 कार्य शामिल हैं। इसी प्रकार इन कार्यों का लोकार्पण होगा। 

ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के 13.855 करोड़ रूपए के 18 कार्य, आदिवासी विकास विभाग द्वारा 1.62 करोड़ रूपयें की लागत एक कार्य, मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना - 12.431 करोड़ रूपए के 26 कार्य, स्कूल शिक्षा विभाग के 2.9 करोड़ रूपए के 02 कार्य, आयुर्वेद विभाग 27 लाख रूपए की लागत के कार्य, गृह निर्माण मंडल के 5.15 करोड़ रूपए के चार कार्य लोक निर्माण विभाग के 200 करोड़ रूपए के 24 कार्य, स्वास्थ्य विभाग के 3.26 करोड़ रूपए के 08 कार्य और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 22.51 करोड़ रूपए के 334 कार्य शामिल हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news