रायपुर

कैट का 1 लाख करोड़ चीनी सामान आयात बहिष्कार लक्ष्य
05-Jan-2021 5:53 PM
कैट का 1 लाख करोड़ चीनी सामान आयात बहिष्कार लक्ष्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 जनवरी।
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी, कार्यकारी अध्यक्ष मंगेलाल मालू, विक्रम सिंहदेव, महामंत्री जितेंद्र दोषी, कार्यकारी महामंत्री परमानंद जैन एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कैट इस वर्ष मुख्य रूप से देश के ई कॉमर्स व्यापार को विदेशी कंपनियों के चंगुल से मुक्त कराने तथा देश के रिटेल व्यापार को भारतीय सामान पर आधारित रखने का एक बड़ा कार्यक्रम वर्ष भर चलाएगा तथा दूसरी ओर 10 जून 2020 से शुरू हुए अपने चीनी सामान बहिष्कार अभियान के अंतर्गत इस वर्ष के अंत तक चीन से भारत आने वाले सामान में 1 लाख करोड़ रुपये के व्यापार की कमी करने के अपने लक्ष्य को पूरा करेगा। 

श्री पारवानी ने बताया कि इसके साथ ही ई कॉमर्स पालिसी,नेशनल रिटेल ट्रेड पालिसी, केंद्र एवं सभी राज्यों में व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन, जीएसटी कर प्रणाली का सरलीकरण और व्यापारियों की उसकी पालना के बोझ को कम करना, व्यापारियों के लिए एक पृथक आय कर स्लैब बनाना  देश के सभी जिलों में अधिकारियों एवं व्यापारियों की एक संयुक्त समिति का गठन, फूड सेफ्टी स्टैण्डर्ड एक्ट को देश की जमीनी हकीकत से जोडऩा आदि विषय इस वर्ष प्रमुखता से उठाये जाएंगे और उन पर निर्णय कराया जाएगा।

श्री पारवानी ने कहा कि इस वर्ष के दौरान देश में अधिक से अधिक महिलाओं को उद्यमी बनाना और जो महिलाएं पहले से ही उद्यमी हैं, उनको अपने व्यापार में वृद्धि करने के लिए हर सहयता को उपलब्ध कराना कैट की प्राथमिकता में है । महिलाएं बहुत अच्छी प्रबंधक हैं और उन्होंने अतीत में कई बार बढ़ती हुई दुनिया में अपनी योग्यता साबित की है। हमारा देश प्रतिभावान महिला उद्यमियों से भरा है और उन्हें ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करने की जरूरत है । 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news