रायपुर

पहाड़ी कोरवाओं के संग राज्यपाल से मिले प्रबल प्रताप
07-Jan-2021 4:43 PM
पहाड़ी कोरवाओं के संग राज्यपाल से मिले प्रबल प्रताप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 जनवरी। प्रदेश भाजपा के मंत्री प्रबल प्रताप सिंह ने राज्यपाल अनसुईया उइके से मुलाकात की। इस दौरान प्रबल प्रताप सिंह ने जशपुर में  पर्यटन-संस्कृति, आदिवासियों और कोरवाओं सहित रोजगार व अन्य विषयों पर चर्चा की। इस दौरान राज्यपाल ने दिवंगत पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिलीप सिंह जूदेव को भी याद किया।

प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह इन दिनों जिलों का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से मिलने राजभवन पहुंचे। वहां उनके साथ पहाड़ी कोरवाओं का प्रतिनिधिमंडल भी था। प्रबल प्रताप सिंह और पहाड़ी कोरवाओं ने तीर-धनुष भी राज्यपाल को भेंट किया। भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह ने जाति विसंगति पर राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा। जिसके बाद राज्यपाल और प्रबल प्रताप के बीच राजभवन के लॉन में जशपुर जिला को लेकर अलग से गहन चर्चाएं हुई। इसमें जशपुर जिला में पर्यटन को बढ़ावा देने और विकसित करने की योजना पर गंभीरता से चर्चा हुए।

जशपुर जिला में टूरिज्म इंडस्ट्री खोलने की योजना पर विस्तार से भी चर्चा हुई। प्रबल ने यह बात भी रखा कि जशपुर जिला को ग्रीन जोन रखने जाने की जरूरत है। फूड प्रोसेसिंग यूनिट के फायदे को ध्यान में रखते हुवे इस पर जिला को महत्व देने, जनजाति समाज को रोजगार व विकास के लिये कार्य करने, गौतस्करी के मामले, महिलाओं पर अन्याय व अत्याचार तथा बढ़ते अपराध की रोकथाम के लिए राज्यपाल से पहल करने का आग्रह किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news