रायपुर

जिले में हत्या, बलात्कार, लूट की घटनाओं में आई कमी
07-Jan-2021 5:15 PM
जिले में हत्या, बलात्कार, लूट  की घटनाओं में आई कमी

रायपुर पुलिस ने घटनाओं का तुलनात्मक आंकड़ा दिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 जनवरी।
राजधानी रायपुर समेत जिले में हत्या की घटनाओं में 2019 की तुलना में 2020 में 1.25 फीसदी कमी आई है। बलात्कार-लूट की घटनाओं में भी क्रमश: 14 व 36 फीसदी कमी पाई गई है। इसके अलावा गैर इरादतन हत्या, नकबजनी, चोरी, धोखाधड़ी, आगजनी, छेड़छाड़ व यौन उत्पीडऩ की घटनाओं में भी कमी आई है। 

एसएसपी अजय यादव ने आज यहां मीडिया से चर्चा में राजधानी रायपुर समेत जिले में सालभर में होने वाली घटनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रायपुर पुलिस की मुस्तैदी और व्यावसायिक कार्य प्रदर्शन के चलते इस साल अपराधिक आंकड़ों में कमी देखी गई है। खासकर गैर इरादतन हत्या, लूट, चोरी, धोखाधड़ी, आगजनी और यौन उत्पीडऩ के मामलों में उल्लेखनीय कमी आई है। वहीं हत्या, बलात्कार, नकबजनी और छेड़छाड़ के मामलों में भी सराहनीय कमी देखी गई है। 

उन्होंने बताया कि गैर इरादतन हत्या में 50 फीसदी की कमी आई है। नकबजनी में 17 फीसदी, चोरी-27 फीसदी, धोखाधड़ी-29 फीसदी, आगजनी-41 फीसदी, छेड़छाड़-16 फीसदी व यौन उत्पीडऩ में 30 फीसदी की कमी देखी गई। एसएसपी श्री यादव ने बताया कि हत्या के लगभग सभी मामलों में आरोपियों की गिरफ्तार की जा चुकी है। डकैती के सभी मामलों के खुलासे के साथ 74 प्रतिशत माल की बरामदगी की गई है। 2020 में लूट के 55 मामलों में से 49 मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 75 प्रतिशत माल की बरामदगी की गई है। जबकि 2019 में माल की बरामदगी का प्रतिशत 64 था एवं 86 मामलों में से 72 मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी। 

एसएसपी श्री यादव ने बताया कि 2020 में नकबजनी के सभी बड़े मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी एवं माल की बरामदगी की गई है। 2019 में 42 प्रतिशत एवं 2020 में 55 प्रतिशत माल बरामद किया गया। चोरी के सभी बड़े मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी एवं माल की बरामदगी हुई है। 2019 में बरामदगी का प्रतिशत जहां 35 प्रतिशत था, वहीं 2020 में 52 प्रतिशत माल बरामद किया गया है। 

महिला संबंधी अपराधों में आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी का प्रयास किया गया है एवं पीडि़तों को त्वरित न्याय दिलाने हेतु 15 दिन में चालान कोर्ट में पेश करने का प्रयास किया गया है। 2020 में 9 मामलों में 15 दिन में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया है। 2020 में बलात्कार के 17 मामलों में आरोपियों को देश के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार कर लाया गया है, जिसमें 2016 से लेकर 2020 के प्रकरण शामिल हैं। 

उपलब्धियां भी गिनाईं
रायपुर पुलिस ने 2019 और 2020 में घटित अपराधों की जानकारी देते हुए अपनी कुछ उपलब्धियां भी गिनाईं। उन्होंने बताया कि 2019 की तुलना में 2020 में लगभग 100 फीसदी अधिक अवैध शराब पर कार्रवाई की गई है। 2019 में 5 हजार 467 लीटर अवैध शराब जब्त की गई थी, जबकि 2020 में 10 हजार 203 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। नशे के कारोबार के खिलाफ 2020 में अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस को अच्छी सफलता मिली। 2019 की तुलना में 2020 में ज्यादा मादक पदार्थ जब्त किए गए। वहीं उससे जुड़े अपराधी भी पकड़े गए। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news