रायपुर

श्रेष्ठ ग्रीन हाउस बागवानी विजेता हुए पुरस्कृत
09-Jan-2021 5:20 PM
 श्रेष्ठ ग्रीन हाउस बागवानी विजेता हुए पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 जनवरी।
ग्रीनआर्मी द्वारा विगत दिवस वृंदावन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में श्रेष्ठ ग्रीन हाउस प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर ग्रीनआर्मी में सम्मिलित नए सदस्यों को कुलदीप दुबे, प्रिंसिपल पेलोटी कॉलेज द्वारा शपथ दिलाई  गई।

ग्रीनआर्मी आफ रायपुर के संस्थापक अमिताभ दुबे ने इस अवसर पर बताया कि कोरोना काल के दौरान श्रेष्ठ ग्रीन हाउस प्रतियोगिता का आयोजन 12 सितंबर को शुरु किया गया था, जिसमें रायपुर शहर से 100 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी। संस्था के सदस्यों द्वारा श्रेष्ठ 40 घरों की बागवानी का स्थल निरीक्षण किया गया तथा सर्वश्रेष्ठ 16 प्रतिभागियों को ंपुरस्कार के लिए चयनित किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेश अग्रवाल  ने कहा कि हमें हवा और पानी सबसे अधिक मात्रा में मिलने वाले प्रकृति के लिए ऐसे वरदान है जो हमें निशुल्क उपलब्ध है और इसे बचाना हम सब का कर्तव्य है। ग्रीन विंग के चेयरमैन मोहन वर्ल्यानी ने  रायपुर शहर को ग्रीन बनाने में जन सहयोग की अपील की। इस अवसर पर  श्रेष्ठ जोन अध्यक्ष के रुप में अमलीडीह जोन के अध्यक्ष कुलदीप टुटेजा एवं चांगोरा भाटा जोन के अध्यक्ष डॉ. पुरुषोत्ताम चंद्राकर एवं गुढिय़ारी जोन के अध्यक्ष डॉ मनोज ठाकुर को सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान श्रेष्ठ ग्रीन हाउस विजेताओं को पुरस्कत किया गया।बड़े श्रेणी के उद्यान में, अनीता गोयल, रूपल बागरेचा,दीपाली टावरी,मध्यम श्रेणी के उद्यान में, किरण अन्वेकर, रेणुका मेडीरटा.नीना रत्नम और गुरुदेवसिंग चहल पुरस्कृत किए गए। लघु श्रेणी के उद्यान में चित्रा राजन, शिल्पी नागपुरे, मनीषा त्रिवेदी, सुरेंद्र श्रीवास्तव, कविता गोयल पुरस्कृत किए गए। छत बागवानी के लिए हिमांशु मनोज पटेल,सुमन डी के तिवारी, अनिता एस के सिंग, सुनंदा चौधरी को पुरस्कृत किया गया। मंच संचालन लक्ष्य टारगेट एवं आभार प्रदर्शन निष्ठा चतुर्वेदी द्वारा किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news