दुर्ग

अनेक वार्डों में पहुंचे विधायक और महापौर, समस्याओं का लिया जायजा
10-Jan-2021 4:01 PM
अनेक वार्डों में पहुंचे विधायक और महापौर, समस्याओं का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 10 जनवरी।
शहर के स्लम क्षेत्र नयापारा पंचशील नगर, बघेरा, बजरंग नगर, सरस्वती नगर, शिवपारा, चंडीमंदिर वार्ड आदि क्षेत्रों में भ्रमण के लिए शहर विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल शनिवार को प्रात: 9 बजे पुहंचे। भ्रमण के दौरान उन्होंने वार्ड निवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का जायजा लिया। वार्डों में सफाई सहित नाली से पानी निकासी, नाली को व्यवस्थित करने, प्रधानमंत्री आवास निर्माण को जल्द पूर्ण करने के साथ अमृत मिशन योजन के तहत शिवपारा वार्ड और चण्डीमंदिर वार्ड में पानी की समस्या का जल्द निराकरण कराने अधिकारियों को निर्देश दिये।

विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल नयापारा पंचशील नगर का दौरा कर वहां की पानी सप्लाई और नाली निकासी तथा सफाई समस्या का निरीक्षण किया। उन्होंने बघेरा में नवनिर्मित भवन का निरीक्षण कर भवन के सामने जाली गेट लगाने और उसका लोकार्पण कराने अधिकारियों को निर्देश दिये। वार्ड के शिवानाथ शर्मा, अजय निषाद, मिलन निषाद, धनवंतिन निषाद, विष्णु निषाद आदि ने भंगड़देव तालाब किनारे बने नाली निकासी की समस्या से विधायक और महापौर को अवगत कराये। विधायक और महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित कर कहा इस प्रकार के नालियों की तलाचा से सफाई कराकर तलाचा बराबर लेबल में करें और पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था बनायें। उन्होंने सरस्वती नगर में बनाये जा रहे प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। चण्डीमंदिर वार्ड और शिव पारा वार्ड के कुछ भाग में 4-5 दिनों से पानी की सप्लाई बंद की जानकारी लेकर उस समस्या का जायजा लिया। उन्होंने नया और पुराना दोनों सप्लाई लाइन चालू कर पानी सप्लाई वार्ड में दुरुस्त कर अवगत कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

इस दौरान गया पटेल, पार्षद मनीष साहू, शशि साहू, अंशुल पाण्डेय, देव सिन्हा, मनीष यादव, मोहनपुरी गोस्वामी, राजेश पाण्डेय, जगदीश केशरवानी, प्रकाशचंद थवानी, गिरीश दीवान, भीमराव, आसमा डहरिया, नारायण ठाकुर, सैय्यद आसिफ अली सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news