रायपुर

मांगों को लेकर कुलसचिव से मिले रविवि कर्मी
10-Jan-2021 4:50 PM
मांगों को लेकर कुलसचिव से मिले रविवि कर्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 जनवरी।
रविवि कर्मचारी संघ ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कल कुलसचिव से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों पर कर्मचारी हित में कार्रवाई की मांग की।
उनकी मुख्य मांगों में कर्मचारियों को शासन की स्वीकृति की प्रत्याशा में सातवें वेतनमान के 2 किश्तों का एरियर्स, वाहन भत्ता की नियम विरूद्ध वसूली पर रोक लगाकर समस्त राशि को वापस दिलाने, परिनियम 31 एवं शासन के नियमानुसार तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की पदोन्नति करने, चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों को गणवेश, कोट, सिलाई का पैसा दिलाने, लैब अटेंडेंट को लैब टेक्नीशियन पदों पर पदोन्नत करने, पात्र कर्मचारियों को समयमान वेतनमान देने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों का पेंशन प्रकरण शिविर लगाकर दूर करने शामिल है। 

संघ के श्रवण सिंह ठाकुर ने जानकारी दी है कि वर्तमान में छात्रों के प्रवेश संबंध कार्य को प्राथमिकता देते हुए 11 सूत्रीय मुख्य मांगों की जानकारी की गई है। यह जानकारी मिलते ही कर्मचारियों की आम सभा बुलाई जाएगी और कर्मचारी की मांगों को पूरा कराने हड़ताल की रूपरेखा तैयार की जाएगी। गौरतलब है कि संघ द्वारा पूर्व में कर्मचारियों की 36 मांगों को लेकर रविवि प्रशासन से चर्चा की जा चुकी है। मांगें पूरी नहीं होने पर राज्यपाल से भी शिकायत की गई है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news