रायपुर

नौकरी के नाम पर ठगीकर फिर एक कंपनी फरार, पुलिस में शिकायत
11-Jan-2021 4:44 PM
नौकरी के नाम पर ठगीकर फिर एक कंपनी फरार, पुलिस में शिकायत

जल्द गिरफ्तारी ना होने पर घेराव चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 जनवरी। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के दर्जनों युवाओं से नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी कर फिर एक कंपनी फरार हो गई। जोगी पार्टी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने पीडि़तों के साथ इसकी लिखित शिकायत न्यू राजेंद्र नगर पुलिस में करते हुए कंपनी संचालकों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि कंपनी संचालकों की जल्द गिरफ्तारी ना होने पर वे सभी थाने का घेराव करेंगे।

दूसरी तरफ राजेंद्र नगर पुलिस का कहना है कि नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी के शिकार युवाओं की लिखित शिकायत आई है। उनकी शिकायत पर जांच चल रही है। जांच के बाद कंपनी संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्जकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

धोखाधड़ी के शिकार युवाओं में अंकुर वर्मा लिमतरा दुर्ग, राजेश पटेल कबीर नगर, चंद्रशेखर यादव भाठागांव, डिगेश साहू नरधा, प्रभात पातरे तेलीबांधा, सुजाता यादव कोरबा शामिल हैं। इन सभी युवाओं ने राजेंद्र नगर पुलिस में धोखाधड़ी की लिखित शिकायत करते हुए बताया कि नौकरी के नाम पर पहले उससे 27 सौ एडवांस लिया गया। इसके बाद 10 हजार रुपये की और मांग की गई। 5 जनवरी को ट्रेनिंग और ज्वाइनिंग दी गई। इसके बाद जब वे सभी वापिस दफ्तर पहुंचे तो यहां ताला बंद मिला।

जोगी पार्टी युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप साहू ने भी इसकी शिकायत पुलिस में करते हुए बताया कि न्यू राजेंद्र नगर क्षेत्र में हाल ही में यूपी फतेहगढ़ की एमटेक विजन निजी कंपनी आई थी। इस कंपनी ने यहां नौकरी दिलाने सैकड़ों युवाओं से ऑनलाइन आवेदन मंगाया। इसके बाद हजारों रुपये लूटकर फरार हो गई। उन्होंने चेतावनी दी है कि फरार कंपनी संचालकों की जल्द गिरफ्तारी ना होने पर जोगी पार्टी कार्यकर्ता, पीडि़त युवाओं के साथ मिलकर थाने का घेराव करने मजबूर होंगे।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news