दुर्ग

दहेज प्रताडऩा, ससुराल वाले करते थे मारपीट, घर से निकाला
16-Jan-2021 5:35 PM
दहेज प्रताडऩा, ससुराल वाले करते थे मारपीट, घर से निकाला

पति, सास व ससुर पर जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 16 जनवरी।
शादी में लाखों रुपए नगद व जेवरात देने के बावजूद 20 लाख रुपए मायके से लाने के लिए पीडि़ता के साथ ससुराल पक्ष द्वारा शारीरिक व मानसिक प्रताडऩा दी गई। जब पीडि़ता ने ससुरालियों की मांग पूरी नहीं की तो उसे घर से निकाल दिया गया। कई माह से पीडि़ता मायके में रह रही थी। पीडि़ता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने पति, सास व ससुर के खिलाफ धारा 498 ए, 34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

पुलिस के मुताबिक कृपाल नगर सुपेला निवासी पीडि़ता का विवाह 25 नवम्बर 2016 को सेक्टर 7 निवासी से हुआ था। शादी के समय 5 लाख रुपए नगद व सोने चांदी के जेवरात मायके से दिए गए थे। शादी के तीन माह बाद से ही दहेज के लिए ताना देना प्रारंभ कर दिया गया था। पति ने कहा कि मां के लिए गहने बनाने, कार खरीदने के लिए मायके से 20 लाख रुपए मंगवाओ। जब पीडि़ता ने मना किया तो पति व सास, ससुर द्वारा मारपीट किया जाता रहा। जब पीडि़ता के बड़े भाई ने पति को समझाने की कोशिश की तो उसे कहा गया कि 20 लाख रुपए कहीं से भी लाकर दो अन्यथा पीडि़ता को तलाक दे दूंगा। शाकाहारी होने के बावजूद पीडि़ता से मांसाहारी भोजन बनाया जाता था और जबरन उसे खाने मजबूर किया जाने लगा था। बाद में मारपीट कर पीडि़ता को घर से निकाल दिया गया था।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news