रायपुर

उरला लूट, दूसरे दिन भी आरोपी पकड़ से बाहर
17-Jan-2021 5:50 PM
 उरला लूट, दूसरे दिन भी आरोपी पकड़ से बाहर

बाहरी गिरोह पर शक, जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 जनवरी। उरला औद्योगिक क्षेत्र में दिनदहाड़े कैशियर से 31 लाख की लूट के आरोपी दूसरे दिन भी पुलिस पकड़ से बाहर रहे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच तथा आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए आरोपियों तक पहुंचने के प्रयास में लगी है। उनका कहना है कि जिस तरह से घटना हुई है, उससे उन्हें बाहरी गिरोह पर भी शक है। पुलिस हर एंगल से जांच में लगी है।

सरोरा उरला स्थित मां कूदरगढ़ी स्टील प्लांट का कैशियर नित्यानंद छूरा (32) कल सुबह अपनी बाइक से कर्मचारियों का वेतन करीब 31 लाख रुपये लेकर फाफाडीह से अपनी कंपनी जा रहा था। तभी सरोरा की एक सूनसान जगह पर तीन बाइक सवार करीब आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने उसे घेर लिया और बाइक अड़ाकर उससे रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास करने लगे। बैग ना देने पर आंख में मिर्च पाउडर डाल पैर पर रॉड से हमला कर दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गया और बदमाश रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग गए।

घटना के बाद से उरला पुलिस, सायबर टीम के साथ मिलकर घटना की अलग-अलग ढंग से जांच में लगी है। उनका कहना है कि घटना स्थल-आसपास से लेकर उरला क्षेत्र की अलग-अलग सडक़ों पर सीसीटीवी फुटेज की जांच चल रही है और बाहर से आने-जाने वालों की पहचान की कोशिश की जा रही है। कंपनी और कैशियर से जुड़े लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल आरोपी पकड़ से दूर हैं। सिटी एसपी लखन पटले का कहना है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर लगातार जांच चल रही है। बाहरी गिरोह पर भी नजर रखे जा रहे हैं। फिलहाल आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news