दुर्ग

हड़ताली पंचायत सचिव व रोजगार सहायकों ने कराया सामूहिक मुंडन
21-Jan-2021 3:45 PM
हड़ताली पंचायत सचिव व रोजगार सहायकों ने कराया सामूहिक मुंडन

दुर्ग, 21 जनवरी। दुर्ग ब्लॉक पंचायत सचिव संघ एवं रोजगार सहायक द्वारा शासकीयकरण एवं नियमितीकरण के मांगों को लेकर सामूहिक मुंडन कराया। मुंडन कराने के पश्चात उन्होंने अपने सिर पर अपनी मांग शासकीयकरण लिखकर प्रदर्शन किया। इन हड़ताली पंचायत सचिव व रोजगार सहायकों ने अपनी मांग को लेकर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। 

पंचायत सचिव संघ व रोजगार सहायक संघ के जिला अध्यक्ष क्रमश: महेंद्र साहू व जीवेश साहू ने कहा कि 21 से 24 जनवरी तक आमरण अनशन पर ईदगाह स्थल पर  बैठेंगे। साथ ही 25 जनवरी को प्रांतीय टीम के आह्वान पर सीएम हाउस का पंचायत सचिव संघ और रोजगार सहायक संघ सपरिवार सहित घेराव करेंगे। पश्चात 26 जनवरी को ईदगाह स्थल पर ध्वजारोहण कर अपनी मांगों को शासन तक पहुंचाएंगे। इससे भी शासन संयुक्त संघ की मांगों को अनसुना करता है तो आगे के लिए रणनीति हमारी उग्र हो सकती है। जिन लोगों ने मुंडन कराया, इनमें ईश्वरी साहू, हामेश्वर देशमुख, उत्तम देशमुख, ओमप्रकाश सपहा, राजू लाल देशमुख, गंगा प्रसाद, राजेन्द्र वर्मा रहे शामिल हैं। 

पंचायत सचिव संघ के दुर्ग जनपद अध्यक्ष निमेश भोयर व जिला सचिव शेषनारायण चन्द्र्रवंशी ने कहा कि जिले से सचिव संघ और रोजगार सहायक संघ के लगभग 500 कर्मचारी 21 जनवरी से 24 जनवरी तक रायपुर ईदगाह स्थल पर धरना देंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news