दुर्ग

चुनाव में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों का सम्मान
27-Jan-2021 4:06 PM
चुनाव में उल्लेखनीय कार्य करने वाले  अधिकारियों-कर्मचारियों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 जनवरी।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में निर्वाचन के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। निर्वाचक नामावली में नाम जोडऩे की प्रक्रिया के साथ-साथ लोगों में निर्वाचन के लिए प्रेरित करने के लिए किए गए प्रयासों, जनजागरूकता के लिए इन्हें सम्मानित किया गया है। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, अभिविहित अधिकारी, बीएलओ एवं नोडल अधिकारियों को सम्मानित किया गया। जिले के 6 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 5-5 हजार रूपए का चेक एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। इस अवसर पर नए मतदाताओं को ई-एपिक कार्ड का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं नागरिकों ने निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदार बनने के लिए संकल्प भी लिया। इनमें हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए ये शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा अक्षुण्ण रखते हुएए निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे का शपथ लिया।

11वीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य वन संरक्षक शालिनी रैना थी। उन्होंने अधिकारियों एवं नागरिकों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। साथ ही उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दुर्ग जिले को राज्य में निर्वाचन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया जा रहा है। यह जिले के निर्वाचन प्रक्रिया के लिए लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समन्वित प्रयास से हुआ है, इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने आगे कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक राष्ट्र है, जहां सभी नागरिकों को समान रूप से मत देने का अधिकार संविधान द्वारा प्रदत्त किया गया है। उन्होंने कहा कि पहली बार वोट देने पर मन में एक तरह से उत्साह का संचार होता है और यह हर नागरिक के लिए गौरव की बात है। उन्होंने सभी लोगों अनिवार्य रूप से मताधिकार का प्रयोग करने और लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने की अपील की। इस अवसर पर कार्यक्रम में निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी, कर्मचारी सहित नए मतदाता और विशिष्ट कार्य करने वाले उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news