रायपुर

मेकाहारा में फहराया गया तिरंगा
28-Jan-2021 7:33 PM
मेकाहारा में फहराया गया तिरंगा

रायपुर, 28 जनवरी। मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायपुर में 72वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में तिरंगा झंडा फहराया गया। पं. जवाहर लाल नेहरु स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय प्रांगण में अधिष्ठाता डॉ. विष्णु दत्त ने, वहीं डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनित जैन ने झंडा फहराया। 
इस दौरान अम्बेडकर अस्पताल परिसर में स्थापित भारतीय संविधान के जनक एवं स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री डॉ. भीमराव अम्बेडकरजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भारतीय संविधान के प्रधान वास्तुकार के रूप में उनके योगदान का स्मरण किया गया। 

गणतंत्र दिवस के मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिष्ठाता डॉ. दत्त ने कहा कि इस बार गणतंत्र दिवस अपने साथ नई सौगात लेकर आया है।
 
कोरोना के कहर से देश को बचाने में जुटे वॉरियर्स यानी योद्धाओं के लिये कोरोना वैक्सीन का आना, एक अनमोल सौगात है। समस्त हेल्थ केयर वर्कर्स ने कोरोना वॉरियर्स के रूप में जी-जान से देशवासियों की सुरक्षा की इसके लिये सबको बधाई देता हूं। इस अवसर पर चिकित्सा महाविद्यालय के छात्र, नर्सिंग स्टॉफ, डॉक्टर, प्रोफेसर एवं अस्पताल के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।   

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news