रायपुर

सैकड़ों श्रमिक, राशन, आधार कार्ड बनाए गए शिविर में
29-Jan-2021 6:36 PM
सैकड़ों श्रमिक, राशन, आधार कार्ड बनाए गए शिविर में

तुंहर सरकार-तुंहर द्वार कार्यक्रम
रायपुर, 29 जनवरी। निगम परिसर का एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर शहर सरकार ने राजधानी रायपुर के सभी 70 वार्डों के लिए 27 जनवरी से तुंहर सरकार-तुंहर द्वार कार्यक्रम शुरू किया है। कार्यक्रम के तहत एक दिन में दो वार्डों में एक-एक शिविर लगाए जा रहे हैं। पहले दिन गोगांव गुढिय़ारी में शिविर लगाकर सैकड़ों वार्डवासियों के नल-जल, सफाई, भवन अनुज्ञा, स्वास्थ्य बीमा, गुमाश्ता के आवेदनों का निराकरण किया गया। शिवर में सैकड़ों श्रमिक, राशन, आधार कार्ड भी बनाए गए। 

महापौर एजाज ढेबर व आयुक्त सौरभ कुमार के साथ नगर निगम रायपुर की पूरी टीम ने शहरी क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए वार्डवार अपनी चौपाल लगाई। विधायक सत्यनारायण शर्मा, कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन, निगम अध्यक्ष प्रमोद दुबे सहित एमआईसी सदस्य व पार्षद सहित शहरी योजनाओं एवं कार्यक्रमों से जुड़े विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी भी अपने अधीनस्थों के साथ शिविर में मौजूद रहे। 

2 मार्च तक चलने वाले कार्यक्रम में शामिल होने महापौर, आयुक्त सहित शहरी सरकार से जुड़े जनप्रतिनिधि व अधिकारी साइकिल, ई-रिक्शा से सुबह नगर निगम मुख्यालय पहुंच रहे हैं।  जहां से वे सभी अपने शासकीय वाहन का उपयोग न कर एक साथ बस से शिविर स्थल पर पहुंच मितव्ययता व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं। 

वार्ड क्र.-3, गोगांव शासकीय स्कूल प्रांगण में आयोजित शिविर के साथ ही तुंहर सरकार-तुंहर द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। शिविर में 100 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। 37 नए राशन कार्ड जारी करने के साथ ही 25 डुप्लीकेट व 6 राशन कार्ड शिविर में बनाए गए।  इस शिविर में 107 नए श्रमिक पंजीयन कार्ड जारी हुए। 5 नये आधार कार्ड बनाने के साथ ही 10 पुराने कार्ड में सुधार की कार्यवाही मौके पर की गई। 3 नये नल कनेक्शन व 4 कनेक्शन पर सुधार की कार्यवाही की गई। शहरी गरीबों के लिए संचालित पीएम स्वनिधि योजना के 82 लोन प्रकरण शिविर में स्वीकृत किए गए।  2 वेंडर कार्ड जारी करते हुए 1.00 लाख रूपये के लोन व 50 हजार के बैंक लिंकेज स्वीकृत किए गए।  कबीर नगर सामुदायिक भवन  में आयोजित शिविर में 29 नये व 7 डुप्लीकेट राशन कार्ड जारी करने के साथ ही 44 राशन कार्ड मौके पर बनाए गए।

यहां 69 श्रमिक पंजीयन कार्ड जारी किए गए, जल विभाग द्वारा 25 नये नल कनेक्शन के आवेदन व 7 कनेक्शन सुधार के आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 7 तत्काल निराकृत किए गए। इस शिविर में पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन के 3 प्रकरण निराकृत किए गए, 16 नये आधार कार्ड बनाने के साथ ही 17 आधार कार्ड में सुधार की कार्यवाही शिविर स्थल पर ही की गई। विद्युत विभाग से संबंधित 10 आवेदन निराकृत किए गए, वहीं साफ-सफाई संबंधी प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए 4 स्थलों पर स्वच्छता विभाग द्वारा कार्यवाही की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news