रायपुर

ऑनलाइन ठगी से बचने पुलिस का साइबर संगवारी अभियान
29-Jan-2021 6:37 PM
ऑनलाइन ठगी से बचने पुलिस  का साइबर संगवारी अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 जनवरी।
पुलिस ने राजधानी रायपुर समेत जिले में ‘साइबर संगवारी’ अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत पुलिस अलग-अलग जगहों पर शिविर लगाकर लोगों को साइबर ठगी-अपराध से बचने के बारे में बताकर उन्हें जागरूक कर रही है। 

राजधानी रायपुर समेत जिले में साइबर ठगी या अपराध के कई मामले सामने आते रहे हैं और लोग ठगों के जाल में फंसते रहे हैं। रायपुर पुलिस ने इसी के चलते ‘साइबर संगवारी’ अभियान शुरू किया है। बताया गया कि अभियान के तहत कल पंडरी के अशोका रतन कालोनी में यह अभियान चलाया गया। इस दौरान एएसपी शहर लखन पटले, सीएसपी सिविल लाइन नसर सिद्दीकी, टीआई पंडरी याकूब मेमन, सायबर सेल एवं सायबर संगवारी टीम द्वारा कालोनीवासियों को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर एवं अन्य एप्लीकेशनों का किस प्रकार उपयोग करें, क्या करें/ क्या न करें की जानकारी दी।
 
साथ ही उन्होंने ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन जैसे पे-टीएम, भीम, गूगल-पे आदि के उपयोग, फ्रड कॉल से कैसे बचा जाए, एटीएम कार्ड का उपयोग ,ओएलएक्स ठगी जैसे अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। पुलिस अफसरों ने बताया कि वर्तमान में ऑनलाइन साइबर संबंधी ठगी अपराध घटित हो रहे हंै। ऑनलाइन साइबर संबंधी ठगी करने वाले आरोपी लोगों को अलग - अलग ढंग से अपने झांसे में लेते हैं। इस दौरान लोग अपनी गोपनीय जानकारी ठगों को बता देते हैं और ठग बड़ी आसानी से लोगों को अपना शिकार बनाकर रकम ऐंठ लेते हैं। ऐसे ऑनलाइन साइबर संबंधी ठगी/ अपराधों से बचने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है और उनका यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news