रायपुर

मांग पूरी, हजारों कर्मियों को अब तृतीय समयमान वेतनमान का लाभ
29-Jan-2021 6:39 PM
मांग पूरी, हजारों कर्मियों को अब  तृतीय समयमान वेतनमान का लाभ

व्याख्याता संघ की पहल पर वित्त विभाग ने आवश्यक संशोधन किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 जनवरी।
छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ की पहल पर वित्त विभाग ने तृतीय समयमान वेतनमान में आवश्यक संशोधन कर दिया है। इस संशोधन से अब कोषालय में बिलासपुर संभाग के हजारों अधिकारियों-कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका का सत्यापन हो सकेगा तथा उन्हें तृतीय समयमान वेतनमान का लाभ भी मिलने लगेगा।
छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा, महामंत्री राजीव वर्मा व अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि तृतीय समयमान वेतनमान में आवश्यक संशोधन के लिए वे सभी करीब सालभर से प्रयासरत् थे। राज्य सरकार ने इस वेतनमान में संशोधन कर प्रदेश के करीब सवा दो लाख कर्मियों को बड़ी राहत दी है। मांग के अनुरूप संयुक्त सचिव वित्त ने 25 जनवरी को कोष लेखा को पत्र लिखा है, जिससे  बिलासपुर संभाग के कर्मचारियों-अधिकारियों का तृतीय समयमान वेतनमान सत्यापन अब हो सकेगा।
 
उन्होंने बताया कि ब्याख्याता संघ ने  तृतीय समयमान वेतनमान के 8 अगस्त 2018 में आवश्यक संशोधन की मांग की थी, जिसमें प्रथम नियुक्ति तिथि के साथ आंशिक सीधी भर्ती शब्द जोड़ा जाना था। इससे सभी संवर्ग के कर्मचारियों को तृतीय समयमान वेतनमान का लाभ मिलना था। संघ ने वित्त विभाग को कई बार पत्र लिखकर समस्या के साथ उसका सुझाव भी दिया था, जिस पर राज्य के सभी संयुक्त संचालक कोष लेखा से अभिमत लेकर संचालक ने अंतिम रूप से अपना अभिमत  दिया कि प्रथम नियुक्ति तारीख के साथ आंशिक सीधी भर्ती शब्द जोड़ा जाए और इस पर वेतनमान तय करने की कार्यवाही की जाए। 25 जनवरी को वित्त विभाग के संयुक्त सचिव ने सभी संयुक्त संचालक कोष लेखा को पत्र लिखकर कार्यवाही करने को कहा है, जिससे उनकी एक बड़ी मांग पूरी हो गई है। कर्मियों की अन्य मांगों को लेकर भी आगे उनका प्रयास जारी रहेगा। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news