रायपुर

किसान सभा सदस्यों का उपवास, सदभावना संदेश भी
30-Jan-2021 5:11 PM
किसान सभा सदस्यों का उपवास, सदभावना संदेश भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 जनवरी। छत्तीसगढ़ किसान सभा और आदिवासी एकता महासभा के हजारों सदस्यों ने दिल्ली में सरकार प्रायोजित हिंसा व किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ संघर्ष को तेज करने और इस आंदोलन में शहीद 150 से ज्यादा किसानों की स्मृति-सम्मान में आज दिनभर का उपवास किया। उनके साथ गांव के लोगों ने भी उपवास में हिस्सा लिया।

छत्तीसगढ़ किसान सभा के अध्यक्ष संजय पराते और महासचिव ऋषि गुप्ता ने बताया कि कोरबा, सरगुजा, सूरजपुर, रायगढ़, बिलासपुर, बस्तर सहित पूरे प्रदेश में किसान सभा के सदस्यों ने रोजमर्रा का काम करते हुए उपवास किया, ताकि एक देशव्यापी दबाव बनाकर किसान विरोधी कानूनों को वापस लेने के लिए मोदी सरकार को बाध्य किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस किसान आंदोलन का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है और आम जनता के विभिन्न तबकों का उन्हें समर्थन मिल रहा है, जिसके कारण यह आंदोलन यह आंदोलन आजादी के बाद का सबसे बड़ा ऐतिहासिक आंदोलन बन गया है।

उन्होंने कहा कि वास्तव में यह आम किसानों की मांगों के लिए, आम जनता का, आम जनता द्वारा संचालित आंदोलन है। पूरी दुनिया देख रही है कि सरकार प्रायोजित हिंसा, दमन, उकसावे के बावजूद किस तरह यह आंदोलन गांधीवादी और शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। किसान सभा नेताओं ने कहा कि जिस कानून के पीछे जनता का कोई बल न हो, उस कानून को आम जनता पर थोपना लोकतंत्र का मजाक उड़ाना ही है और केंद्र सरकार को इन कानूनों को वापस लेना ही होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news