रायपुर

3 दर्जन असामाजिक तत्व धरे गए, गुढिय़ारी, उरला, खमतराई क्षेत्र में जांच
30-Jan-2021 5:14 PM
  3 दर्जन असामाजिक तत्व धरे गए, गुढिय़ारी, उरला, खमतराई क्षेत्र में जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 जनवरी। चाकूबाजी, मारपीट व अन्य घटनाओं को देखते हुए राजधानी रायपुर के गुढिय़ारी, उरला एवं खमतराई क्षेत्र में बीती देर रात 34 गुंडे-बदमाशों की धरपकड़ की गई। पुलिस ने इन सभी की थानों में परेड लेते हुए अपराधों से दूर रहने की समझाईश दी है।

सीएसपी उरला सुश्री पारूल अग्रवाल एवं उनकी टीम बीती रात एक्शन मोड़ पर रही। टीम ने एक अभियान चलाते हुए अपने क्षेत्र के गुंडे-बदमाशों की जांच की। इस दौरान गुढिय़ारी थाना क्षेत्र से 14 गुंडे एवं 8 निगरानी बदमाश पकड़े गए। उरला थाना क्षेत्र में 3 गुंडे एवं 7 निगरानी बदमाश तथा खमतराई थाना क्षेत्र में 2 गुंडे पकड़े गए। पुलिस का कहना है कि इलाके में सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर यह जांच अभियान चलाया गया।

सीएसपी सुश्री अग्रवाल ने गुंडा एवं निगरानी बदमाशों को समझाईश दी है कि वे अपराधों से दूर रहकर शांति पूर्वक अपने परिवार के साथ जीवन यापन करें। पुलिस द्वारा जब भी उन्हें उपस्थित होने कहा जाता है तो वे तत्काल उपस्थित हों तथा क्षेत्र में सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news