रायपुर

ईओडब्ल्यू ने कटरे पर कसा शिकंजा, गुप्ता के बयान दर्ज
30-Jan-2021 5:16 PM
ईओडब्ल्यू ने कटरे पर कसा शिकंजा, गुप्ता के बयान दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 जनवरी। आयुष्मान भारत योजना के तत्कालीन प्रभारी विजेंद्र कटरे के खिलाफ आर्थिक अनियमितताओं की पड़ताल शुरू हो गई। इसी कड़ी में ईओडब्ल्यू ने कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता के बयान भी लिये। बताया गया कि डॉ. गुप्ता ने कटरे की चल-अचल संपत्ति और विधि विरूद्ध विदेश यात्राओं का ब्यौरा भी दिया है।

प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना के लंबे समय तक एडिशनल सीईओ रहे विजेंद्र कटरे के खिलाफ समय-समय पर गड़बड़ी की शिकायतें सामने आती रही। कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता  ने उनके खिलाफ आर्थिक अनियमितता और नियम विरूद्ध विदेश यात्रा की लिखित शिकायत शासन से की थी। इसी शिकायत के आधार पर कटरे के खिलाफ 5 सदस्यीय विभागीय जांच कमेटी बनाई गई थी।

जानकारी के मुताबिक डॉ. गुप्ता ने ईओडब्ल्यू में आज बयान देते समय राज्य नोडल एजेंसी में तत्कालीन सीईओ कटरे की चल-अचल संपत्ति के बारे में भी बताया। वहीं संविदा तौर पर काम करते हुए उनके विदेश दौरे को सरकारी धन का अपव्यय कहा। डॉ. गुप्ता ने विश्वास दिलाया कि जांच में एक बड़ी गड़बड़ी अवश्य सामने आ सकती है।

उन्होंने बयान देते समय यह भी बताया कि विभागीय जांच कमेटी में स्वास्थ्य अफसर डॉ. सुभाष पांडेय, डॉ. अलका गुप्ता, डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. प्रदीप बेक व वित्त विशेषज्ञ शांति खाखा शामिल रहे। कमेटी ने कटरे के खिलाफ जांच करते हुए आर्थिक अनियमितता के आरोप को सही बताते हुए 274 पन्नों की एक रिपोर्ट शासन को सौंपी थी। इसी रिपोर्ट को वे ईओडब्ल्यू को सौंप रहे हैं, ताकि कटरे के खिलाफ जांच में तेजी आ सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news