रायपुर

तुंहर सरकार-तुंहर द्वार शिविर में रोज सैकड़ों आवेदन, निराकरण भी
30-Jan-2021 5:33 PM
तुंहर सरकार-तुंहर द्वार शिविर में रोज सैकड़ों आवेदन, निराकरण भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 जनवरी।
निगम परिषद का एक साल का कार्यक्रम पूरा होने पर शहरी सरकार का वार्डों में ‘तुंहर सरकार-तुंहर द्वार’ शिविर लगातार जारी है। शिविर में रोज सैकड़ों वार्डवासी अपनी शिकायत-समस्या लेकर पहुंच रहे हैं, और उनकी कई समस्याएं मौके पर दूर भी हो रही है। खासकर पेयजल, बिजली, राशन कार्ड, श्रमकार्ड, आधार कार्ड से जुड़ी दिक्कतें तुरंत दूर कर ली जा रही है। शिविर को लेकर वार्डवासियों में उत्साह देखा जा रहा है। 

शिविर में प्राप्त जनशिकायतों का संबंधित जोन की विशेष टीमें भी लगाई गई है, जो तत्काल स्थल पर पहुंचकर निदान कर रही हैं। जोन 1 की विशेष टीम ने जोन अध्यक्ष एवं वार्ड 15 के पार्षद विनोद अग्रवाल द्वारा की गयी शिकायत पर तत्काल मौके पर पहुंचकर पाइप लाइन लीकेज समस्या दूर की। वार्डवासी लक्ष्मीनारायण शर्मा की नाली सफाई ना होने की जनशिकायत पर वार्ड नंबर 15 में जोन 1 स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम ने नाली की सफाई कराई। 

निगम जोन 2 की विशेष टीम वार्ड 26 के समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों और समस्याओं को दूर करने में लगी रही। यहां वार्डवासी रमेश अग्रवाल के घर में पाइप लाइन लीकेज की शिकायत आई थी, जिसे ठीक कर लिया गया है। वार्ड के ढीमरपारा निवासी की भी पाइप लाइन लीकेज की शिकायत तत्काल दूर की गई। 

इसी तरह वार्ड की सरला अवस्थी के घर में नल से पानी ना आने की समस्या भी दुरुस्त की गई। निगम अफसरों का कहना है कि शिविर में रोज सैकड़ों आवेदन आ रहे हैं और कई आवेदनों का निराकरण मौके पर ही किया जा रहा है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news