रायपुर

गांधी प्रतिमा के सामने एक दिनी उपवास पर बैठे दर्जनों किसान
30-Jan-2021 5:34 PM
गांधी प्रतिमा के सामने एक दिनी  उपवास पर बैठे दर्जनों किसान

नए कृषि कानून जल्द वापस लेने मांग 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 जनवरी।
प्रदेश के दर्जनों किसान नए कृषि कानून के विरोध में आज यहां आजाद चौक स्थित गांधी प्रतिमा के सामने एक दिनी उपवास पर बैठे रहे। इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार से किसान विरोधी नए कानून को जल्द वापस लेने की मांग की। 

छत्तीसगढ़ में किसानों, मजदूरों व प्रगतिशील सामाजिक संगठन जैसे 36 संगठनों के समन्वय से बनी छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ व राष्ट्रीय किसान मोर्चा के नेतृत्व में सुबह यहां आजाद चौक पर दर्जनों किसान जमा हुए। इसके बाद वे सभी नारेबाजी करते हुए गांधी प्रतिमा के सामने एक दिनी उपवास पर बैठ गए। उनका कहना है कि देश के किसान और अधिक ताकत से दिल्ली आंदोलन में शामिल हो रहे हैं। बेहतर होता कि केंद्र सरकार अपना अहंकार त्याग कर तीनों कृषि कानून वापस ले लेती। 

संगठन से जुड़े किसान नेता रूपन चन्द्राकर, वीरेंद्र पांडे, द्वारिका साहू, डॉ संकेत ठाकुर, जनकलाल ठाकुर आदि ने कहा कि देश का यह किसान आंदोलन दुनिया का अब तक सबसे बड़ा बन चुका है, लेकिन भाजपा व केंद्र सरकार इस आंदोलन को षड्यंत्रपूर्वक बदनाम करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन से देशभर में 5 सौ से अधिक किसान संगठन जुड़ चुके हैं और उनका यह आंदोलन अब देशव्यापी रूप ले चुका है। 26 जनवरी को ट्रेक्टर मार्च के दौरान हिंसा फैलाने व लाल किला उत्पात में भाजपा नेताओं का हाथ रहा है। इसी से बौखलाकर किसान नेता पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news