रायपुर

पल्स पोलियो कार्यक्रम
30-Jan-2021 5:37 PM
पल्स पोलियो कार्यक्रम

रायपुर जिले में साढ़े 3 लाख बच्चों को पोलियो खुराक कल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 जनवरी।
केन्द्र और राज्य शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार रायपुर जिले में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियों कार्यक्रम 31 जनवरी को एवं इनके संगत दो दिवसों अर्थात 2 फरवरी तक संचालित होगा। जिले के 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जायेगी। अभियान के पहले दिवस अर्थात दिनांक 31 जनवरी को बूथ लगा कर हितग्राहियों को पोलियों रोधी दवा पिलाई जायेगी। जिले में कुल 3 लाख 42 हजार 544 बच्चों को पोलियोंरोधी दवा पिलाने का लक्ष्य है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रायपुर ने बताया कि रायपुर जिले में कुल 1370 बुथ लगाये जायेगे। प्रत्येक बुथ में 4 वैक्सीनेटर की ड्यूटी लगायी गई है, जो बूथ में आये बच्चों को पोलियो दवा पिलायेगे। प्रत्येक 5 बूथ पर एक सुपरवाईजर के हिसाब से कुल 274 सुपरवाईजरों की ड्यूटी लगायी गई है। विकासखण्ड और जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा भी मॉनिटरिंग की जायेगी और आकस्मिक निरीक्षण किया जायेगा।

किसी कारणवश दिनांक 31 जनवरी को पोलियों बूथ में पोलियो रोधी दवा पीने से छूट गये है ऐसे हितग्राहियों को स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा घर-घर भ्रमण कर पोलियों रोधी दवा पिलाया जावेगा तथा शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियों रोधी दवा पिलाया जाना सुनिश्चित करेगे। सभी पालकों से अनुरोध है कि 31 जनवरी को राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियों अभियान के दौरान अपने बच्चों को अपने नजदीक के पोलियों बूथ में ले जा कर पोलियों रोधी दवा अवश्य पिलाये। 

इस दौरान कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु मास्क पहने, दो गज की दुरी का पालन करे और सेनेटाईजर का उपयोग किया जावेगा और फिजिकल डिस्टेन्सिंग का भी पालन किया जायेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news