रायपुर

कम्प्यूटर जागरूकता उद्देश्य से पाईटेक में वेबीनार, तीन सौ से अधिक विद्यार्थी जुड़े
30-Jan-2021 6:34 PM
कम्प्यूटर जागरूकता उद्देश्य  से पाईटेक में वेबीनार, तीन सौ से अधिक विद्यार्थी जुड़े

रायपुर,30 जनवरी। प्रोफेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की असिस्टेंट रेजिस्ट्ररार कोपल दुबे ने बताया कि पाईटेक में कंप्यूटर के प्रति जागरूकता के लिए बेसिक लर्निंग एक्सपीरियंस विथ एम एस पॉवरपॉइंट थीम के साथ एक ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। 

राज्य की हिंदी मीडियम स्कूलों के 300 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। एमएस ऑफिस के बारे में जानकारी दी गई।  यह सॉफ्टवेयर प्रोग्राम वर्तमान में कितना उपयोगी है तथा इसके विभिन्न अन्य उपयोगिताओं के बारे में भी जानकारी दी। 

सुश्री दुबे ने बताया कि छु लो आसमान दंतेवाड़ा के एक्सपर्ट फैकल्टी तरुण सिंह राजपूत ने बताया की कैसे छात्र इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से अपने दैनिक क्रिया कलाप को एक सरल रूप से प्रदर्शित कर सकते हैं तथा कैसे कोई भी छात्र विभिन्न डिज़ाइन टूल का उपयोग करके अपने विचार और उद्देश्य को पॉवरपॉइंट के माध्यम से बड़े ही आकर्षक रूप से प्रस्तुत कर सकता है।  पाईटेक की सीईओ मौलश्री दुबे ने बताया कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में नए विचार और उत्साह आता है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news