रायपुर

हरिद्वार आपके द्वार योजना का शुभारंभ
30-Jan-2021 8:08 PM
 हरिद्वार आपके द्वार योजना का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 जनवरी। अखिल विश्व गायत्री परिवार हरिद्वार के द्वारा विश्व भर में  हरिद्वार आपके द्वार की योजना की शुरुआत की गई है।  हरिद्वार के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर छत्तीसगढ़ के लिए इस योजना का शुभारंभ देव संस्कृति विवि. के प्रतिकुलपति  चिन्मय पंड्या द्वारा विगत दिबस समता कालोनी स्थित गायत्री शक्तिपीठ से किया गया। श्री पंडया ने गोष्ठी के माध्यम से शक्तिपीठ के ट्रस्टियो को पूजन सामाग्रियां और साहित्य देकर योजना की शुरुआत की।

   शक्तिपीठ के मीडिया प्रभारी आर.के शुक्ला ने बताया कि अलग-अलग मार्गो से होते हुए हरिद्वार से मां गंगा का आशीर्वाद स्वरुप गंगाजल और परम पूज्य गुरुदेव का साहित्य और पूजन सामग्री रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में पहुंचाई जाएगी। शक्तिपीठों के माध्यम से गंगाजल को छोटे-छोटे डि4बों में भरकर इसे नए परिजनों के निवास तक पहुंचाया जाएगा साथ ही नए घरों में देव स्थापना की जाएगी। रायपुर जिले में ही ब्लॉक स्तर पर लगभग एक हजार से लेकर ढाई हजार तक की संख्या में नए परिवारों में देव स्थापना कराई जाएगी।

गायत्री शक्तिपीठ में हरिद्वार आपके द्वार की शुरुवात के बाद चिन्मय पंड्या बस्तर क्षेत्र के दौरे पर रवाना हुए। बस्तर के सभी जिलों में जाकर वह गायत्री परिजनों के साथ गोष्ठी में भाग लेंगे साथ ही दंडकारण्य प्रोजेक्ट के संबन्ध में चर्चा करेंगे साथ ही अलग अलग जिलों में जाकर भी हरिद्वार आपके द्वार के संबन्ध में जानकारी देते हुए जिलों में भी इस योजना की शुरुवात करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news