रायपुर

लोहे से भरा ट्रक पार, तीन बंदी
31-Jan-2021 5:55 PM
लोहे से भरा ट्रक पार, तीन बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 जनवरी।
उरला गुमा स्थित स्कॉन इस्पात कंपनी पास से  एमएस ब्लेड लोहे से भरे ट्रक चोरी मामले में 3 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। बाइक चोरी और सीसीटीवी फुटेज की जांच करते समय मास्टर माइंड समेत तीनों आरोपी की जानकारी पुलिस को मिली थी। 
गिरफ्तार आरोपियों में जितेंद्र सिंह बाजूला (31), रंजन प्रसाद (30) रोहित सोनकर (22)तीनों खुर्सीपार दुर्ग शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक लोहे से भरा ट्रक 29 जनवरी की सुबह स्कान इस्पात कंपनी गुमा में खाली करने के लिए खड़ा था। रात में चालक ट्रक को लॉक कर अपने घर रावाभांठा चला गया था। 30 जनवरी को सुबह ट्रक नहीं था। इसकी सूचना चालक ने ट्रक मालिक मिथुन कुमार अमेरिया को फोन से दी।  17 लाख कीमत के लोहे से भरे ट्रक चोरी की रिपोर्ट फिर उरला पुलिस में दर्ज कराई गई।

दूसरी तरफ पुलिस ने ट्रक चोरी को लेकर जांच करते हुए आसपास के दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगाले। चालक सहित स्कॉन इस्पात कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों एवं आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। इस दौरान खुर्सीपार दुर्ग निवासी आरोपी जितेन्द्र सिंह बाजूला पकड़ लिया गया। उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके दो साथी रंजन प्रसाद एवं रोहित सोनकर भी पकड़े गए। तीनों ने मिलकर लोहे से भरे ट्रक को पार किया था। आरोपियों की निशानदेही पर माल समेत ट्रक बरामद कर लिया गया है, जांच जारी है। 

एक आरोपी बाइक चोरी में भी शामिल 
पुलिस का कहना है कि ट्रक चोरी के एक आरोपी जितेन्द्र सिंह बाजूला ने कुछ दिनों पहले सिलतरा शराब दुकान पास से टीव्हीएस स्टार मोटर सायकल चोरी की थी। वह चोरी की मोटर सायकल में फर्जी नंबर लगाकर कर घूम रहा था। उससे 40 हजार की यह बाइक भी जब्त की गई है। उसके खिलाफ धरसींवा पुलिस में बाइक चोरी का मामला दर्ज था। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news