रायपुर

हजारों बच्चों को पोलियो की दवा
31-Jan-2021 6:01 PM
हजारों बच्चों को पोलियो की दवा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 जनवरी।
पल्स पोलियो कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के 0 से 5 साल तक के हजारों बच्चों को आज पोलियो की दवा पिलाई गई। छूटे बच्चों को कल-परसों यह दवा पिलाई जाएगी। 

सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल ने बताया कि केन्द्र और राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार बूथ लगाकर हितग्राहियों को पोलियो रोधी दवा पिलाई गई। जिले में कुल 3 लाख 42 हजार 544 बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। रायपुर जिले में कुल 1370 बूथ लगाए गए। पोलियोरोधी दवा पीने से छूट गए बच्चों को स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा घर-घर भ्रमण कर यह दवा पिलाई जाएगी। 

कलेक्टर डॉ.एस. भारतीदासन ने जिले के सभी पालकों से अनुरोध किया है कि वे मास्क पहनकर और दो गज की सामाजिक दूरी बनाकर अपने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएं।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news