रायपुर

कलेक्टर ने अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का किया निरीक्षण
31-Jan-2021 6:01 PM
कलेक्टर ने अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का किया निरीक्षण

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 जनवरी।
कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन ने शहर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय योजना के तहत संचालित शहीद स्मारक, बीपी पुजारी और आरडी तिवारी स्कूल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने अध्यापकों को परीक्षाओं के दृष्टिगत समयावधि में पाठ्यक्रम पूर्ण करने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम को पूर्ण कर पुनरीक्षण भी करायें। विद्यार्थियों के ऑनलाइन अध्ययन के साथ ही आवश्यकता अनुरूप लिखित अध्ययन सामग्री भी उपलब्ध कराने भी उन्होंने निर्देशित किया। 

कलेक्टर ने निर्देशित किया कि स्कूलों के बेहतर परिणाम से ही अध्यापकों के परिश्रम का सही मूल्यांकन होगा। उन्होंने  कोरोना काल में विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए अपनाई जा रही अध्यापन शैली की भी उन्होंने विस्तार पूर्वक जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में मूलत: हिंदी भाषी निम्न व मध्यम वर्ग के बच्चे भी अंग्रेजी भाषा में पहली बार अध्ययन कर रहे हैं और कोरोना की विषम परिस्थितियों में अध्ययन सामग्री के कारण विद्यार्थी पिछड़े न इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए। 

उन्होंने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, निगम रायपुर के अधिकारियों सहित शाला के कायाकल्प में जुटी पूरी टीम को कहा है कि योजना अनुरूप तय समय सीमा में सभी कार्य पूर्ण करें व सभी शालाओं में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने नियमित रूप से पर्यवेक्षण करें। निरीक्षण के दौरान यहां पढ़ रहे विद्यार्थियों व उनके पालकों से भी कलेक्टर डॉ. भारतीदासन मिले और आगामी परीक्षा के संबंध में तैय्यारियों की जानकारी ली और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के महाप्रबंधक तकनीकी एसके सुंदरानी, समग्र शिक्षा अभियान के जिला मिशन समन्वयक के.एस. पटले, प्राचार्य शोभा नायर, पी. बनर्जी, अंजू सूद, संजय शर्मा, एस.पी. साहू, अमित मिश्रा, अर्जिता दीवान, योगेंद्र साहू और अंकुर अग्रवाल उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news