रायपुर

चेम्बर चुनाव : व्यापारियों की समस्याओं को हल करने में जुटे प्रत्याशी
04-Feb-2021 6:36 PM
 चेम्बर चुनाव : व्यापारियों की समस्याओं को हल करने में जुटे प्रत्याशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 फरवरी। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनाव का प्रचार तेज हो गया है। एकता पैनल और जय व्यापार पैनल अपने-अपने समर्थकों के साथ व्यापारी संगठनों को साधने में जुट गए हैं।

जय व्यापार पैनल ने उपाध्यक्ष प्रत्याशी के लिए अनिल बरडिया और प्रदेश मंत्री प्रत्याशी के लिए राजा माखीजा के नामों की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही साथ अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी अन्य प्रत्याशियों के साथ प्रचार में जुट गए हैं। यही नहीं, प्रचार के साथ-साथ स्थानीय समस्याओं के निराकरण के लिए भी पहल कर रहे हैं।

 जय व्यापार पैनल ने कलेक्टर से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंड़ल द्वारा निर्मित डुमरतराई थोक बाजार को फ्री-होल्ड करने के लिए ज्ञापन सौंपा है। जय व्यापार पैनल से अमर पारवानी ने कलेक्टर को अवगत कराया कि छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंड़ल द्वारा निर्मित डुमरतराई थोक बाजार जो कि 2014 से व्यापारियों को अधिपत्य किया गया था एंव उक्त बाजार लीज पर व्यापारियों को दिया गया था। विगत दिनों शासन द्वारा आदेश जारी किया गया था कि उक्त बाजार को फ्री-होल्ड किया जाए।

जय व्यापार पैनल को उम्मीद है कि डुमरतराई व्यापारियों की समस्याओं को हल करने की वजह से काफी फायदा होगा। एकता पैनल के चुनाव प्रचार की कमान खुद पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी संभाल रहे हैं। वे लगातार बैठक ले रहे हैं। एकता पैनल के प्रत्याशी योगेश अग्रवाल भी व्यापारी संगठनों से लगातार संपर्क कर रहे है, और प्रचार में जुटे हैं। उपाध्यक्ष और मंत्री प्रत्याशी घोषित होने के बाद प्रचार में और तेजी आने की उम्मीद है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news